MY SECRET NEWS

Sugarcane growers are facing problems due to the scorching heat in Bhopal

भोपाल (सुशील दामले) ! राजधानी में गर्मी अपने चरम पर है, तपती धूप से राहत पाने के लिए लोग गन्ने के जूस का रुख कर रहे हैं,लेकिन भोपाल नगर निगम ने अब तक गन्ने की चरखी लगाने की अनुमति नहीं दी है,इस वजह से गन्ना व्यापारियों को भारी नुकसान हो रहा है

वहीं गन्ना व्यापारियों का कहना है कि,मार्च का आधा महीना बीत चुका है,लेकिन नगर निगम अब तक कोई स्पष्ट निर्णय नहीं ले सका है, नगर निगम के कर्मचारी बिना अनुमति की चरखियों को ज़ब्त कर रहे हैं,जिससे छोटे व्यापारियों की आजीविका पर संकट खड़ा हो गया है,बीजेपी सरकार रोजगार देने की बात करती है

लेकिन नगर निगम रोजगार छीन रहा है,गन्ने की चरखी लगाने के लिए निगम शुल्क लेकर परमिशन देता है,और उसके आधार पर एम पी बी के द्वारा कनेक्शन दिया जाता है,मगर इस बार अब तक कोई प्रक्रिया शुरू नहीं हुई है, अभी तक महापौर मालती राय ने भी इस पर संज्ञान नहीं लिया,जिससे गन्ना व्यापारियों की परेशानी और बढ़ गई है

थोक गन्ना व्यापारी भी नुकसान झेल रहे हैं,क्योंकि बिना बिक्री के गन्ना सूखकर खराब हो रहा है,व्यापारियों का कहना है कि,अगर जल्द ही अनुमति नहीं मिली,तो उन्हें बड़ा आर्थिक नुकसान उठाना पड़ेगा,ऐसे में नगर निगम की चुप्पी पर सवाल उठ रहे हैं,आखिर चरखी वालों को अनुमति देने में देरी क्यों हो रही है

Loading spinner
यूजफुल टूल्स
QR Code Generator

QR Code Generator

Age Calculator

Age Calculator

Word & Character Counter

Characters: 0

Words: 0

Paragraphs: 0