MY SECRET NEWS

लाहौर
ICC चैम्प‍ियंस ट्रॉफी 2025 में दूसरा सेमीफाइनल न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के बीच खेला जा रहा है. यह मुकाबला लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में हो रहा है. इस मुकाबले में न्यूजीलैंड ने साउथ अफ्रीका को जीत के लिए 363 रनों का टारगेट दिया है. टारगेट का पीछा करते हुए साउथ अफ्रीका ने 4 विकेट के नुकसान पर 180 से ज्यादा रन बना लिए हैं. एडेन मार्करम और डेविड मिलर क्रीज पर हैं.

यह मैच जीतने वाली टीम फाइनल में एंट्री करेगी, जहां उसका मुकाबला रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम से होगा. चैम्प‍ियंस ट्रॉफी का यह खिताबी मुकाबला 9 मार्च को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. बता दें कि भारतीय टीम ने पहले सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से हराकर फाइनल में एंट्री की.

टारगेट का पीछा करते हुए साउथ अफ्रीका की शुरुआत खराब रही. उसने 5वें ही ओवर में रयान रिकेल्टन का विकेट गंवा दिया, जो मैट हेनरी की बॉल पर माइकल ब्रेसवले के हाथों कैच आउट हुए. इसके बाद कप्तान टेम्बा बावुमा और रासी वैन डुर डुसेन ने मिलकर साउथ अफ्रीका को संभाला. बावुमा-डुसेन के बीच दूसरे विकेट के लिए 105 रनों की पार्टनरशिप हुई. बावुमा ने चार चौके और एक सिक्स की मदद से 71 गेंदों पर 56 रन बनाए. बावुमा को कीवी कप्तान मिचेल सेंटनर ने चलता किया.

Loading spinner
यूजफुल टूल्स
QR Code Generator

QR Code Generator

Age Calculator

Age Calculator

Word & Character Counter

Characters: 0

Words: 0

Paragraphs: 0