नई दिल्ली
भारत में रोजाना करोड़ों की संख्या में यात्री ट्रेन के जरिए सफर करते हैं. इन यात्रियों के लिए रेलवे की ओर से हजारों की संख्या में ट्रेनें चलाई जाती है. रेलवे की ओर से खास मौकों पर स्पेशल ट्रेनें चलाई जाती है. कुछ ही दिनों बाद होली आने वाली है. रेलवे की ओर से होली के मौके पर भी कई स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी. लेकिन रेलवे की ओर कई बार यात्रियों के लिए परेशानियां भी खड़ी कर दी जाती हैं. कई बार अलग-अलग कारणों के चलते रेलवे को कई ट्रेनें कैंसिल करनी पड़ती हैं. ऐसा ही कुछ इस बार हुआ है. रेलवे ने होली से पहले ही कई ट्रेनें कैंसिल की हैं. सफर पर जाने से पहले चेक कर लें इन ट्रेनों की लिस्ट.
इस रूट की ट्रेनें कैंसिल
होली पर बहुत से लोग एक शहर से दूसरे शहर जाते हैं. इनमें ज्यादातर यात्री ट्रेनों के जरिए ही सफर करते हैं. अगर आप भी होली के इस मौके पर अपने घर जाने वाले हैं. तो आपको बता दें रेलवे की ओर से कटनी-सिंगरौली रेलखंड पर कटंगी खुर्द स्टेशन पर नॉन-इंटरलॉकिंग का काम किया जा रहा है. जिस वजह से कुछ ट्रेनों को कैंसिल किया गया है. तो वहीं कुछ ट्रेनों को डायवर्ट की गई हैं. सफर पर जाने से पहले रेलवे की ओर से कैंसिल की गई ट्रेनों और डायवर्ट ट्रेनों की लिस्ट जरूर देख लें.
इन ट्रेनों को किया डायवर्ट
ट्रेन नंबर 03998 नासिक-धनबाद एक्सप्रेस 9 मार्च 2025 को कटनी साउथ, सतना, प्रयागराज छिवकी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, सोन नगर, गढ़वा रोड के रास्ते होकर जाएगी.
ट्रेन नंबर 18010 अजमेर-संत्रागाछी एक्सप्रेस 9 मार्च 2025 को कटनी मुड़वारा, सतना, प्रयागराज छिवकी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, सोन नगर, गढ़वा रोड होकर जाएगी.
ट्रेन नंबर 19608 मदार जंक्शन-कोलकाता एक्सप्रेस 10 मार्च 2025 को कटनी मुड़वारा, सतना, प्रयागराज छिवकी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, सोन नगर, गढ़वा रोड होकर जाएगी.
ट्रेन नंबर 13025 हावड़ा-भोपाल एक्सप्रेस 10 मार्च 2025 गढ़वा रोड, सोन नगर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, प्रयागराज छिवकी, सतना, कटनी मुड़वारा के रास्ते होकर जाएगी.

“माय सीक्रेट न्यूज़” यह एक ऑनलाइन वेबसाइट है, जो आपको देश – दुनिया और आपके आसपास की हर छोटी-बड़ी खबरों को आप तक पहुंचाती है। इस वेबसाइट का संचालन वरिष्ठ पत्रकार पुष्पेन्द्र जी कर रहे हैं। उन्होंने पत्रकारिता में BJC (बेचलर ऑफ़ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) और MJC (मास्टर ऑफ़ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री 2011 में हरिसिंह गौर केंद्रीय विश्वविद्यालय सागर मप्र से हासिल की है। उन्होंने भोपाल के स्वदेश, राज एक्सप्रेस, राष्ट्रीय हिंदी मेल, सांध्य प्रकाश, नवदुनिया और हरिभूमि जैसे बड़े समाचार पत्र समूहों में काम किया है। और पढ़ें
इस वेबसाइट का संचालन मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से हो रहा है, जहाँ से प्रदेश की राजनीति से लेकर विकास की योजनाएं तैयार होती हैं।दे श व प्रदेश जिले की ताजा अपडेट्स व राजनीतिक प्रशासनिक खबरों के लिए पढ़ते रहिए हमारी वेबसाइट (my secret news. Com )👈 ✍️ पुष्पेन्द्र , (वरिष्ठ पत्रकार) भोपाल, मप्र