संतुलित,व्यापक और देश के समग्र विकास पर केंद्रित है मध्यप्रदेश का बजट – डा.राजीव जैन

संतुलित,व्यापक और देश के समग्र विकास पर केंद्रित है मध्यप्रदेश का बजट – डा.राजीव जैन

Madhya Pradesh’s budget is balanced, comprehensive and focused on the overall development of the country – Dr. Rajiv Jain

भोपाल (सुशील दामले) | मध्यप्रदेश के बजट 2025-26 में विभिन्न क्षेत्रों पर विशेष ध्यान दिया गया है, जैसे कि कृषि, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, महिला सशक्तिकरण, औद्योगिक विकास, बुनियादी ढांचे, और रोजगार सृजन। यह बजट संतुलित और व्यापक है, जो देश के समग्र विकास पर केंद्रित है¹।
शिक्षा और स्वास्थ्य क्षेत्र में प्रावधान

  • शिक्षा के क्षेत्र में 50,000 अटल टिंकरिंग लैब्स की स्थापना की जाएगी²।
  • स्वास्थ्य क्षेत्र में सभी जिला अस्पतालों में डे-केयर कैंसर सेंटर की स्थापना की जाएगी।

कृषि क्षेत्र में प्रावधान

  • मध्यप्रदेश सरकार ने किसानों के लिए सीएम किसान योजना के तहत 5220 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है।
  • मोटे अनाज (श्रीअन्न) के उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए नई योजना शुरू की गई है।
  • मुख्यमंत्री डेयरी विकास योजना की शुरुआत की गई है।

नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा को बढ़ावा

  • अटल गृह ज्योति योजना के अंतर्गत करोड़ों रुपये का प्रावधान किया गया है।
  • कृषक मित्र सूर्य योजना के अंतर्गत कई करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है।

यह बजट मध्यप्रदेश के विकास के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है, जो देश के समग्र विकास पर केंद्रित है।

डा.राजीव जैन
संयोजक एवं प्रवक्ता
ब्लाइंड क्रिकेट एसोसिएशन इंडिया एमपी चैप्टर भोपाल।

भोपाल मध्य प्रदेश लेटेस्ट खबरें