बड़वानी
मध्यप्रदेश में बड़वानी जिले के अंतर्गत आने वाली नगर परिषद राजपुर के क्षेत्र में अनाज रखने के एक निजी गोदाम में सोमवार दोपहर भीषण आग लग गई। इस आग में गोदाम में रखी मक्का और गेहूं की फसल सहित जूट के बारदान भी जलकर खाक होने लगे।
इधर, जानकारी लगते ही तुरंत नपा के फायर फाइटर को सूचना दी गई। वहीं, मौके पर मौजूद मजदूरों और स्थानीय लोगों ने भी आग बुझाने की कोशिश शुरू की, जिसके बाद राजपुर नपा से पहुंचे दमकल वाहन से आग बुझाई जा सकी। गनीमत रही कि इस आग में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई। लेकिन काफी सारी मक्का और गेहूं की उपज का नुकसान हुआ है। फिलहाल, नुकसान का आकलन नहीं हो सका है तो वहीं आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।
बड़वानी के राजपुर नगर के सनगांव रोड स्थित दशोरा ट्रेडर्स में आज दोपहर अचानक आग लग गई। निजी गोदाम में लगी इस आग में लाखों का नुकसान होने की संभावना जताई जा रही है। हालांकि, आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं है। मौके पर पहुंचे दो अग्निशामक वाहनों से आग पर काबू पाया गया है। अनाज गोदाम में लगी इस आग में खाली रखे बारदान सहित अनाज के बोरे जल कर खाक हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, वक्त रहते आग पर काबू नहीं पाया जाता तो बड़ी दुर्घटना हो सकती थी। उधर, मौके पर नगर पालिका का पूरा आमला फिलहाल मौजूद है और आग बुझने के बाद अब नुकसान का आकलन किया जा रहा है।
कड़ी मशक्कत से पाया आग पर काबू
वहीं, मौके पर पहुंचे नगर परिषद राजपुर के सीएमओ मायाराम सोलंकी ने बताया कि राजपुर नगरीय क्षेत्र के सनगांव रोड पर दशोरा ट्रेडर्स स्थित है। जो कि गेहूं और मक्का की फसल रखने का गोदाम था। वहां पर आग लगी थी, जिसकी सूचना हमें जैसे ही मिली, हमने तुरंत ही नगर परिषद राजपुर और नगर परिषद अंजड़ से दमकल के वाहन मौके पर भिजवाए हैं। इसके साथ ही हम भी अपनी पूरी टीम के साथ यहां मौके पर राहत और बचाव कार्य के लिए मौजूद हैं और अभी कड़ी मशक्कत के बाद हमने आग पर काबू भी पा लिया है।

“माय सीक्रेट न्यूज़” यह एक ऑनलाइन वेबसाइट है, जो आपको देश – दुनिया और आपके आसपास की हर छोटी-बड़ी खबरों को आप तक पहुंचाती है। इस वेबसाइट का संचालन वरिष्ठ पत्रकार पुष्पेन्द्र जी कर रहे हैं। उन्होंने पत्रकारिता में BJC (बेचलर ऑफ़ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) और MJC (मास्टर ऑफ़ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री 2011 में हरिसिंह गौर केंद्रीय विश्वविद्यालय सागर मप्र से हासिल की है। उन्होंने भोपाल के स्वदेश, राज एक्सप्रेस, राष्ट्रीय हिंदी मेल, सांध्य प्रकाश, नवदुनिया और हरिभूमि जैसे बड़े समाचार पत्र समूहों में काम किया है। और पढ़ें
इस वेबसाइट का संचालन मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से हो रहा है, जहाँ से प्रदेश की राजनीति से लेकर विकास की योजनाएं तैयार होती हैं।दे श व प्रदेश जिले की ताजा अपडेट्स व राजनीतिक प्रशासनिक खबरों के लिए पढ़ते रहिए हमारी वेबसाइट (my secret news. Com )👈 ✍️ पुष्पेन्द्र , (वरिष्ठ पत्रकार) भोपाल, मप्र