जोधपुर.
प्रदेश में अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है। जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट के अंतर्गत आने वाले भगत की कोठी थाना क्षेत्र में एक बाइक सवार व्यक्ति को रुकवा कर बदमाशों ने पहले लाठी-डंडों पीटा। जब युवक बेसुध होकर गिर गया तो बदमाशों ने उसके ऊपर रिवर्स लेकर कार चढ़ा दी। घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश मौके से चले गए। वहीं घायल व्यक्ति उसी अवस्था में काफी देर तक सड़क पर पड़ा रहा।
घायल युवक का नाम नरेंद्र सिंह (39) बताया गया है जो जोधपुर के रामेश्वर नगर का रहने वाला है। नरेंद्र अपने एक दोस्त के साथ बाइक से घर जा रहा था। बासनी मंडी के पास डिस्ट्रिक्ट शॉपिंग सेंटर से थोड़ा आगे निकलते ही बाइक सवार युवक को 4-5 बदमाशों ने रोक लिया और नरेंद्र पर लाठी-डंडे लेकर टूट पड़े। सूचना पर पहुंची पुलिस घायल युवक का एम्स अस्पताल में भर्ती कराया, जहां पर उसका इलाज चल रहा है। युवक की हालत गंभीर बनी हुई है। घटना का CCTV फुटेज भी सोशल अब मीडिया पर वायरल हो रहा है।
पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने एक्स अकाउंट पर इस वीडियो को शेयर करते हुए प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए। उन्होंने लिखा…जोधपुर में इस तरह के अपराध लगातार बढ़ रहे हैं। इन पर सख्त कार्रवाई कर शांति व्यवस्था कायम करें।

“माय सीक्रेट न्यूज़” यह एक ऑनलाइन वेबसाइट है, जो आपको देश – दुनिया और आपके आसपास की हर छोटी-बड़ी खबरों को आप तक पहुंचाती है। इस वेबसाइट का संचालन वरिष्ठ पत्रकार पुष्पेन्द्र जी कर रहे हैं। उन्होंने पत्रकारिता में BJC (बेचलर ऑफ़ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) और MJC (मास्टर ऑफ़ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री 2011 में हरिसिंह गौर केंद्रीय विश्वविद्यालय सागर मप्र से हासिल की है। उन्होंने भोपाल के स्वदेश, राज एक्सप्रेस, राष्ट्रीय हिंदी मेल, सांध्य प्रकाश, नवदुनिया और हरिभूमि जैसे बड़े समाचार पत्र समूहों में काम किया है। और पढ़ें
इस वेबसाइट का संचालन मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से हो रहा है, जहाँ से प्रदेश की राजनीति से लेकर विकास की योजनाएं तैयार होती हैं।दे श व प्रदेश जिले की ताजा अपडेट्स व राजनीतिक प्रशासनिक खबरों के लिए पढ़ते रहिए हमारी वेबसाइट (my secret news. Com )👈 ✍️ पुष्पेन्द्र , (वरिष्ठ पत्रकार) भोपाल, मप्र