मुंबई
नीतू कपूर अक्सर अपनी बहू आलिया पर प्यार लुटाती दिखती हैं। अब करीना कपूर के शो पर आलिया ने बताया कि उनकी अपनी सास से बहुत अच्छी बॉन्डिंग है। यह दोस्ती बीते 6 महीने में ज्यादा मजबूत हुई है। आलिया ने वो वक्त भी याद किया जब ऋषि कपूर अस्पताल में थे। उस वक्त नीतू बहुत पॉजिटिव रहती थीं। आलिया ने बताया कि ये गुण रणबीर में भी है और वह उनकी मां से मिला है।
सास को सबसे ज्यादा मानती हैं आलिया
आलिया भट्ट अपनी ननद करीना के शो वॉट वुमन वॉन्ट में मेहमान बनकर पहुंची थीं। वहां उन्होंने बताया कि कैसे धीरे-धीरे नीतू कपूर उनके बहुत करीब हो गईं। करीना ने आलिया से पूछा कि कपूर फैमिली में वह सबसे ज्यादा किसे मानती हैं? इस पर आलिया बोलीं, 'मुझे लगता है, मेरी सास। कुछ साल में हमारे बीच बहुत ही नैचुरल और सहज दोस्ती हुी है।'
दिखा मां जैसा प्यार
आलिया ने बताया कि बीते 6 महीने में ये बॉन्ड ज्यादा मजबूत हो गया। जब नीतू उनके साथ पैरिस ट्रिप पर गई थीं। आलिया ने बताया कि नीतू कपूर ने कहा कि वह लॉरियल के शो के लिए उनके साथ चलना चाहती हैं। आलिया बोलीं, 'वह बोलीं, मैं शो के लिए आना चाहती हूं। मुझे बहुत गर्व है। जब मैं रैम्प वॉक कर रही थी तो वह सबसे तेज आवाज में चीयरअप कर रही थीं। ऐसा लगा जैसे मैं स्कूल के दिनों में पहुंच गई हूं और अपनी मां को बैठे देख रही हूं।'
खराब वक्त में भी पॉजिटिव
आलिया ने ऋषि कपूर के बीमारी के दिनों को भी याद किया। आलिया बोलीं, 'जब ऋषि अंकल हॉस्पिटल में थे तो वो बहुत टफ टाइम था। हमें एक के बाद एक खराब खबरें मिल रही थीं उनके चेहरे पर हमेशा उम्मीद रहती थी, बोलती थीं, चलो सब अच्छा होने की उम्मीद करते हैं, हिम्मत नहीं हारनी है। वो आसान नहीं था फिर भी उन्होंने मैनेज किया।'
मां जैसे हैं रणबीर
आलिया ने बताया कि रणबीर को भी पॉजिटिविटी उनकी मां से मिली है। अगर उनका मूड खराब है तो इस वजह से वह दूसरा का मूड खराब नहीं करते। आलिया बोलीं, 'भले ही वह स्ट्रेस में हूं तो भी पॉजिटिव रहते हैं, इसका असर दूसरों पर नहीं पड़ने देते।'

“माय सीक्रेट न्यूज़” यह एक ऑनलाइन वेबसाइट है, जो आपको देश – दुनिया और आपके आसपास की हर छोटी-बड़ी खबरों को आप तक पहुंचाती है। इस वेबसाइट का संचालन वरिष्ठ पत्रकार पुष्पेन्द्र जी कर रहे हैं। उन्होंने पत्रकारिता में BJC (बेचलर ऑफ़ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) और MJC (मास्टर ऑफ़ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री 2011 में हरिसिंह गौर केंद्रीय विश्वविद्यालय सागर मप्र से हासिल की है। उन्होंने भोपाल के स्वदेश, राज एक्सप्रेस, राष्ट्रीय हिंदी मेल, सांध्य प्रकाश, नवदुनिया और हरिभूमि जैसे बड़े समाचार पत्र समूहों में काम किया है। और पढ़ें