MY SECRET NEWS

बमीठा

दिनांक 19 नवंबर को आरोपियों द्वारा ग्राम कुटिया में विवाद कर कट्टे से फायर कर हमला किया गया था, दो व्यक्ति घायल हुए थे जिनका उपचार चल रहा है। रिपोर्ट पर थाना बमीठा में भारतीय न्याय संहिता की हत्या का प्रयास सहित विभिन्न धाराओं में अपराध पंजीबद्ध किया गया था। आरोपी फरार हो थे, जिनकी तलाश की जा रही थी।

पुलिस टीम ने घटना के मुख्य आरोपी पप्पू यादव उर्फ आसाराम यादव पिता नाथूराम निवासी ग्राम कुटिया को गिरफ्तार किया, आरोपी के पास से घटना में प्रयुक्त 315 बोर का देशी कट्टा एवं कारतूस बरामद किए गए। आरोपी पप्पू यादव को न्यायालय पेश कर जेल भेजा गया। आरोपी पूर्व से जुआ एवं अवैध हथियार के 2 अपराध में लिप्त है। अन्य आरोपी की तलाश एवं विवेचना कार्यवाही जारी है।

उक्त कार्यवाही मे एसडीओपी खजुराहो प्रभार श्री शशांक जैन के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बमीठा उप निरीक्षक मोहर सिंह सिकरवार, उपनिरी मोहन सिंह ,उपनिरी ख्रिस्टोफर टोप्पो,  सउनि अशोक शर्मा , सउनि कमलेश दुवेदी प्र.आर.  रामकृपाल, आर. भानू पटेल, निकेश, उदय की भूमिका रही।

यूजफुल टूल्स
QR Code Generator

QR Code Generator

Age Calculator

Age Calculator

Word & Character Counter

Characters: 0

Words: 0

Paragraphs: 0