नई दिल्ली
देशभर में लगभग सभी बोर्ड की ओर से 12वीं कक्षा का रिजल्ट घोषित किया जा चुका है। इस वर्ष जिन भी छात्रों ने बारहवीं कक्षा कॉमर्स स्ट्रीम से उत्तीर्ण किया है उन्हें अब किसी ऐसे पाठ्यक्रम में प्रवेश लेने की चाह होती है ताकि वे अभी से अपने भविष्य की नींव रख सकें और सफल करियर का निर्माण कर सकें। हम यहां 12वीं कॉमर्स से करने वाले स्टूडेंट्स के लिए कुछ ऐसे ही विकल्प बता रहे हैं जिनको अपनाकर आप अवश्य ही बेहतर भविष्य, प्रसिद्धि के साथ ही लाखों में सैलरी भी प्राप्त कर सकेंगे।
चार्टर्ड अकाउंटेंट (CA)
चार्टेड अकाउंटेंट को सीए के नाम से जाना जाता है। सीए बनने के लिए स्टूडेंट्स का कॉमर्स स्ट्रीम से 12th उत्तीर्ण होना आवश्यक होता है। सीए बनने के लिए स्टूडेंट्स को कड़ी मेहनत करनी पड़ेगी क्योंकि इसके लिए आपको कई एग्जाम से होकर गुजरना होता है। सीए का काम ऑडिट अकाउंट का विश्लेषण, टैक्स, काम का लेखा जोखा, वित्तीय सलाह आदि देना होता है। सीए बनने के लिए आपको 12वीं के बाद 4 साल का समय लगेगा। सीए बनने के बाद कुछ सालों में आपका वेतन लाखों में पहुंच जाता है।
कंपनी सेक्रेटरी (CS)
सीए की तरह इस एग्जाम सीएस बनने के लिए आपको कठिन एक्साम से होकर गुजरना होता है। इसलिए इसकी तैयारी से खुद को पूरी तरह से समर्पित करके ही तैयारी को शुरू करें।

“माय सीक्रेट न्यूज़” यह एक ऑनलाइन वेबसाइट है, जो आपको देश – दुनिया और आपके आसपास की हर छोटी-बड़ी खबरों को आप तक पहुंचाती है। इस वेबसाइट का संचालन वरिष्ठ पत्रकार पुष्पेन्द्र जी कर रहे हैं। उन्होंने पत्रकारिता में BJC (बेचलर ऑफ़ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) और MJC (मास्टर ऑफ़ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री 2011 में हरिसिंह गौर केंद्रीय विश्वविद्यालय सागर मप्र से हासिल की है। उन्होंने भोपाल के स्वदेश, राज एक्सप्रेस, राष्ट्रीय हिंदी मेल, सांध्य प्रकाश, नवदुनिया और हरिभूमि जैसे बड़े समाचार पत्र समूहों में काम किया है। और पढ़ें