MY SECRET NEWS

नई दिल्ली
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बुधवार को संसद में बताया कि बिलासपुर-मनाली-लेह रेलवे लाइन की अनुमानित लागत 1.31 लाख करोड़ रुपये होगी। यह रेल मार्ग कारगिल को भी जोड़ेगा जिससे इस क्षेत्र की कनेक्टिविटी को मजबूती मिलेगी।

लद्दाख के लिए अहम रेलवे प्रोजेक्ट
लोकसभा में एक सवाल के जवाब में रेल मंत्री ने बताया कि इस प्रोजेक्ट की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (DPR) तैयार कर ली गई है। उन्होंने कहा, "यह रेलवे लाइन लद्दाख क्षेत्र में भी आएगी और इसे रक्षा मंत्रालय ने एक रणनीतिक प्रोजेक्ट के रूप में चिह्नित किया है। 489 किलोमीटर लंबी इस रेल परियोजना के लिए सर्वेक्षण पूरा हो चुका है और अब आगे की प्रक्रिया शुरू होगी।"

श्रीनगर-कारगिल-लेह रेलवे लाइन क्यों नहीं बनी?
इससे पहले श्रीनगर-कारगिल-लेह रेलवे परियोजना पर भी काम शुरू हुआ था। यह 480 किलोमीटर लंबी थी और इसकी अनुमानित लागत 55,896 करोड़ रुपये थी। साल 2016-17 में इसका सर्वेक्षण हुआ था लेकिन कम यातायात की संभावना को देखते हुए इसे आगे नहीं बढ़ाया गया।

रणनीतिक और विकास की दृष्टि से बड़ा कदम
बिलासपुर-मनाली-लेह रेलवे लाइन रक्षा और विकास दोनों के लिहाज से बेहद अहम मानी जा रही है। इस प्रोजेक्ट से न सिर्फ लद्दाख और कारगिल की कनेक्टिविटी बेहतर होगी बल्कि यहां के लोगों और सेना के लिए यातायात और आपूर्ति भी आसान होगी।

 

Loading spinner
यूजफुल टूल्स
QR Code Generator

QR Code Generator

Age Calculator

Age Calculator

Word & Character Counter

Characters: 0

Words: 0

Paragraphs: 0