मंत्री ने ठेकेदारी प्रथा जुलाई तक स्थगित करने लिखी नोटशीट, एसीएस लागू करने पर अड़े
Minister wrote a note sheet to suspend the contracting system till July, but is adamant on implementing ACS मुख्यमंत्री मोहन यादव से भी ठेकेदारी रोकने का आग्रह भोपाल। वन मंत्री नागर सिंह चौहान ने अपर मुख्य सचिव वन जेएन कंसोटिया के ठेके पर वानिकी कार्य कराने जाने संबंधित जारी आदेश को 31 जुलाई तक स्थगित करने के लिए नोटशीट लिखी है। यानी ठेकेदारी प्रथा को लेकर मंत्री और विभागीय अफसर एक तरफ हो गए हैं और एसीएस अकेले पड़ते दिखाई दे रहें है। पूर्व नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह ने वन विभाग में चली आ रही परंपरा के अनुसार ही…