आब्जर्वर ने स्ट्रांग रूम का किया निरीक्षण, दिये आवश्यक निर्देश
Observer inspected the strong room and gave necessary instructions हरिप्रसाद गोहे आमला । लोकसभा निर्वाचन के लिए विधानसभा क्षैत्र क्रमांक 130 आमला में बनाए गाए स्ट्रांग रूम का आज आब्जर्वर ने किया। मिली जानकारी अनुसार आब्जर्वर ने आमला में बनाए गए स्ट्रांग रूम में सुरक्षा व्यवस्था , वितरण व्यवस्था के अलावा मतदान दलों को दिए जाने वाली चिन्हित सामाग्री के थैले एवं सामान्य सामाग्री के थैले , मतदाता सूची की चिन्हित प्रतियों तथा ईवीएम वितरण के विषय में जानकारी ली एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिये गए । इस दौरान प्रशासनिक अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे ।