पेंशनरों ने की बैठक : मांगे नहीं मानी तो आगामी माह में करेंगे प्रांतव्यापी आंदोलन।
Pensioners held a meeting: If demands are not met, we will launch a statewide agitation in the coming month. भोपाल (सुशील दामले) । पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन की जिला शाखा भोपाल द्वारा आयोजित होली मिलन समारोह में बड़ी संख्या में पेंशनरों ने भाग लिया भोपाल जिला अध्यक्ष सुरेश शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष आमोद सक्सेना ने उपस्थित पेंशनरों को पुष्पगुच्छ एवं गुलाल लगाकर स्वागत किया । होली मिलन के बाद की गई बैठक में उपस्थित पेंशनरों ने मांगे पूरी नहीं होने की स्थिति में आने वाले माह में प्रांतव्यापी आंदोलन करने का निर्णय लिया । प्रदेश…