CBSE Board Exam की डेटशीट रिलीज, 10वीं, 12वीं की परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू होंगी

CBSE Board Exam की डेटशीट रिलीज, 10वीं, 12वीं की परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू होंगी

नई दिल्ली

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने  सीबीएसई बोर्ड परीक्षा की डेटशीट जारी कर दी है. बोर्ड ने सीबीएसई कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं दोनों की क्लास की डेटशीट जारी की है. इस बार केंद्रीय बोर्ड द्वारा बोर्ड परीक्षा से 86 दिन पहले सीबीएसई डेटशीट 2025 रिलीज की ई है. शेड्यूल के मुताबिक सीबीएसई कक्षा 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा 15 फरवरी से शुरू होकर 18 मार्च 2025 तक चलेंगी. वहीं सीबीएसई कक्षा 12वीं बोर्ड परीक्षा 15 फरवरी से शुरू होकर 4 अप्रैल 2025 तक. ऐसे में सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं के स्टेंडट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in से सीबीएसई बोर्ड परीक्षा की डेटशीट 2025 का पीडीएफ डाउनलोड कर सकते हैं.

सीबीएसई कक्षा 10वीं बोर्ड परीक्षा डेटशीट 2025

सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं की परीक्षा शनिवार, 15 फरवरी 2025 को इंग्लिश (कम्यूनिकेटिव), इंग्लिश (लैंग्वेज एंड लिटरेचर) विषय के साथ शुरू होंगी. वहीं सीबीएसई बोर्ड कक्षा 12वीं की परीक्षा 15 फरवरी को आन्ट्रप्रनर्शिप विषय के साथ शुरू होंगी.

सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2025 टाइमिंग

सीबीएसई बोर्ड परीक्षाएं सिंगल शिफ्ट में आयोजित की जाएंगी. सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2025 सुबह 10.30 बजे शुरू होंगी. सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं और सीबीएसई बोर्ड कक्षा 12वीं दोनों की परीक्षाएं 2025 सुबह 10.30 बजे से शुरू होंगी जो दोपहर 12.30 बजे या फिर 1.30 बजे तक चलेंगी.

सीबीएसई कक्षा 12वीं बोर्ड परीक्षा डेटशीट 2025

सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2025 की डेटशीट कहां डाउनलोड करें

सीबीएसई बोर्ड परीक्षा की डेटशीट सीबीएसई बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.cbse.gov.in पर उपलब्ध है, जिसे सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2025 में भाग लेने वाले स्टूडेंट डाउनलोड कर सकते हैं. सीबीएसई 10वीं, 12वीं डेटशीट 2025 डेटशीट की पीडीएफ फाइल एक ही है, ऐसे में सीबीएसई 10वीं के छात्र सीबीएसई कक्षा 10वीं बोर्ड परीक्षा 2025 डेटशीट और सीबीएसई कक्षा 12वीं बोर्ड परीक्षा डेटशीट 2025 को डाउनलोड करें.

 

सीबीएसई कक्षा 12वीं की डेट शीट

विषयतिथि
शारीरिक शिक्षा15 फरवरी, 2025
भौतिकी21 फरवरी, 2025
बिजनेस स्टडीज22 फरवरी, 2025
भूगोल24 फरवरी, 2025
रसायन विज्ञान27 फरवरी, 2025
गणित (मानक/अनुप्रयुक्त)8 मार्च, 2025
इंग्लिश इलेक्टिव/कोर11 मार्च, 2025
अर्थशास्त्र19 मार्च, 2025
राजनीति विज्ञान22 मार्च, 2025
जीवविज्ञान25 मार्च, 2025
अकाउंटेंसी26 मार्च, 2025
इतिहास1 अप्रैल, 2025
मनोविज्ञान4 अप्रैल, 2025
डेटशीच ऐसे करें डाउनलोड

  • सबसे पहले उम्मीदवार सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in जाएं।
  • सीबीएसई 10वीं डेट शीट 2025/सीबीएसई 12वीं डेट शीट 2025 लिंक पर क्लिक करें।
  • अब स्क्रीन पर एक पीडीएफ प्रदर्शित होगा।
  • इसे देखें और डाउनलोड कर लें।

 

 

Blog