सपा प्रदेश कार्यालय पर श्रद्धेय नेताजी मुलायम सिंह यादव जी की 85 वीं जयंती मनाई

सपा प्रदेश कार्यालय पर श्रद्धेय नेताजी मुलायम सिंह यादव जी की 85 वीं जयंती मनाई

Celebrated the 85th birth anniversary of revered Netaji Mulayam Singh Yadav at SP state office.

भोपाल। समाजवादी पार्टी के संस्थापक धरतीपुत्र मुलायम सिंह की 85 वीं जयंती पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया एवं रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जहां बड़ी संख्या में समाजवादी पार्टी के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने रक्तदान कर यह संकल्प लिया की श्रद्धेय नेता जी की विचारधारा को आगे बढ़ाएंगे इस अवसर पर उनके चित्र पर सभी लोगों ने पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन भी किया।

Celebrated the 85th birth anniversary of revered Netaji Mulayam Singh Yadav at SP state office.

प्रदेश अध्यक्ष डॉ.मनोज यादव ने कहा कि माननीय नेताजी ने समाज के सभी वर्गों जैसे दलित, पिछड़ा एवं महिलाओं को साथ लाने की बात की तथा महिलाओं को भी समाज में बराबर का अधिकार दिया जाए एवं उनके द्वारा सेना के क्षेत्र में भी दिया गया योगदान अतुल्यनीय है इस अवसर अंबेडकर वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल पहलवान के नेतृत्व में बसपा के सैकङो कार्यकर्ताओं ने समाजवादी पार्टी की सदस्यता ली।

Celebrated the 85th birth anniversary of revered Netaji Mulayam Singh Yadav at SP state office.

जयंती के अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष डॉ. मनोज यादव, डॉ. सुनीलम पूर्व विधायक, राजेंद्र यादव प्रमुख महासचिव, हरगोविंद चौकसे प्रदेश उपाध्यक्ष, उमेश पटेरिया कार्यालय प्रभारी, रतनलाल बाथम, आर एन पटेल, बाबूलाल पहलवान, रितिक यादव, अभिजीत यादव, भगवान सिंह यादव, प्रकाश नरवरे, संजय यादव, जगदीश जी कुशवाह, आराधना भार्गव, हरीश यादव, अतिबल यादव, शैलेंद्र यादव, नीलेश यादव, शिवराज सिंह तोमर, संजय शर्मा, रुकनेश राज, गंगाराम अहिरवार, मोहिनी अहिरवार, बलिराम भगत एवं सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थिति रहे।

भोपाल मध्य प्रदेश लेटेस्ट खबरें