Children gave colourful presentations in Grade Pongal Celebration
सुशील दामले (विशेष संवाददाता)
भोपाल। तमिल संगम द्वारा 19 जनवरी को कैरियर कॉलेज के ऑडिटोरियम में ग्रेड पौंगल सेलिब्रेशन का आयोजन किया गया। जिसमें तमिल समाज के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रंगारंग प्रस्तुति दी। इस कार्यक्रम में तमिलनाडु कला और संस्कृति से जुड़े 20 प्रसिद्ध कलाकारों ने लाइफ परफॉर्मेंस दी। इस आयोजन में भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय के 15 कलाकारों ने भी भाग लिया। इन सभी कलाकारों ने अपनी शानदार प्रस्तुति से लोगों को आंनद से भर दिया। तमिल संगम संगठन के अध्यक्ष पी राजू ने कहा कि हम प्रतिवर्ष ऐसे कार्यक्रम आयोजित करते हैं ताकि समाज में एकता का भाव बना रहे।

वही कार्यक्रम में प्रस्तुति देने पहुंची डॉ स्वाति पिल्लई ने सभी बच्चों का हौंसला बढ़ाया। डॉ स्वाति ने कहा कि आज मुझे इस कार्यक्रम में पहुँचकर बड़ा अच्छा लग रहा है। वही उनके पिता एसके पिल्लई ने बताया कि मेरी बेटी 3 वर्ष की आयु से सामाजिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग ले रही है। मुझे गर्व है कि मेरी बिटिया ने इसी सांस्कृतिक कार्यक्रमों पर अपनी पीएचडी भी की है। मेरी बेटी ने मेरे परिवार और समाज का नाम रोशन किया है।

“माय सीक्रेट न्यूज़” यह एक ऑनलाइन वेबसाइट है, जो आपको देश – दुनिया और आपके आसपास की हर छोटी-बड़ी खबरों को आप तक पहुंचाती है। इस वेबसाइट का संचालन वरिष्ठ पत्रकार पुष्पेन्द्र जी कर रहे हैं। उन्होंने पत्रकारिता में BJC (बेचलर ऑफ़ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) और MJC (मास्टर ऑफ़ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री 2011 में हरिसिंह गौर केंद्रीय विश्वविद्यालय सागर मप्र से हासिल की है। उन्होंने भोपाल के स्वदेश, राज एक्सप्रेस, राष्ट्रीय हिंदी मेल, सांध्य प्रकाश, नवदुनिया और हरिभूमि जैसे बड़े समाचार पत्र समूहों में काम किया है। और पढ़ें