MY SECRET NEWS

रायपुर.

रायपुर दक्षिण उपचुनाव में वोटों की गिनती जारी. दूसरे राउंड में बीजेपी 3406 वोटों से बीजेपी आगे चल रही है. कांग्रेस प्रत्याशी आकाश शर्मा को मिले 4245 वोट मिले हैं वहीं, बीजेपी प्रत्याशी सुनील सोनी ने 7651 वोट हासिल किए हैं. रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट के उपचुनाव में बीजेपी 3406 वोटों से बीजेपी आगे चल रही है, प्रत्याशी सुनील सोनी ने 7651 वोट हासिल किए हैं,

वहीं कांग्रेस प्रत्याशी आकाश शर्मा काफी पीछे चल रहे हैं. 2023 विधानसभा चुनाव में इस सीट से बृजमोहन अग्रवाल भाजपा और महंत रामसुंदर दास कांग्रेस के प्रत्याशी बनाए गए थे. 2023 के नतीजो में बीजेपी प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल ने कांग्रेस के महंत रामसुंदर दास को रिकार्ड 68 हजार वोटों से सबसे बड़ी ली थी.

मतगणना समीकरण
यह गढ़ केंद्रीय मंत्री बृजमोहन अग्रवाल का गहरा प्रभाव रहा है. 23 तारीख को रायपुर दक्षिण विधानसभा को नया विधायक मिलने वाला है. 20 नवंबर को हुई वोटिंग के मुताबिक शाम 6 बजे तक 50.50% वोटिंग दर्ज की गई है इस चुनाव में कुल 2,71,169 मतदाताओं के लिए 253 मतदान केंद्र बनाए गए थे. उपचुनाव में कुल 136948 वोट पड़े.वहीं 134948 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग ही नहीं किया. 2023 के विधानसभा चुनाव में 61.73 प्रतिशत वोटिंग हुई थी. उपचुनाव में 50.50 प्रतिशत हुई है. विधानसभा चुनाव की तुलना में 11.23 प्रतिशत कम वोटिंग हुई है.

चौथे चरण के बाद बीजेपी 5636 वोट से आगे
चौथे चरण के बाद के बाद भी बीजेपी बढ़त जारी है, बीजेपी प्रत्याशी सुनील सोनी ने 14374 वोट हासिल किए हैं. तो वहीं कांग्रेस 8738 वोट के साथ दूसरे स्थान पर है. बीजेपी 5636 वोटों की बढ़त बनाई हुई है.

दूसरे राउंड के बाद बीजेपी आगे
रायपुर दक्षिण उपचुनाव में वोटों की गिनती जारी. दूसरे राउंड में बीजेपी 3406 वोटों से बीजेपी आगे चल रही है. कांग्रेस प्रत्याशी आकाश शर्मा को मिले 4245 वोट मिले हैं वहीं, बीजेपी प्रत्याशी सुनील सोनी ने 7651 वोट हासिल किए हैं.

Loading spinner
यूजफुल टूल्स
QR Code Generator

QR Code Generator

Age Calculator

Age Calculator

Word & Character Counter

Characters: 0

Words: 0

Paragraphs: 0