मुंबई
बॉलीवुड की तमाम एक्ट्रेस कई बार कास्टिंग काउच का जिक्र करती नजर आ चुकी हैं। अब एक्ट्रेस मीता वशिष्ठ ने अपने साथ हुए कास्टिंग काउच की घटना का किस्सा सुनाया है। मीता ने बताया कि ये घटना उनके साथ चेन्नई फिल्म फेस्टिवल के दौरान हुई थी। उन्होंने बताया कि कैसे वो उस घटना के बाद और स्ट्रॉन्ग हो गईं। उन्होंने कहा कि फिल्म के बहाने एक डायरेक्टर ने उन्हें अपने साथ दो महीने के लिए रहने को कहा और कैसे वो उस डायरेक्टर को वहां से चकमा देकर भागीं।
सालों पहले हुई थे ये घटना
द लल्लनटॉप से खास बातचीत में बताया कि ये घटना बहुत साल पहले हुई थी। उन्होंने बताया कि उस डायरेक्टर ने जो इस फिल्म से पहले फिल्म बनाई थी उसकी एक्ट्रेस को नेशनल अवार्ड तक मिल गया था। मीता ने कहा कि वो डायरेक्टर मुझे लीड रोल दे रहा था, लेकिन उसकी शर्त थी कि मैं उसके साथ दो महीने तक रहूंगी। इस घटना के दौरान उस डायरेक्टर का इतना पारा चढ़ गया था कि वो मीता वशिष्ठ के साथ जबरदस्ती करने को तैयार था। हालांकि, एक्ट्रेस वहां से भाग निकलीं।
जब डायरेक्टर ने मीता को अपने साथ रुकने को कहा
मीता वशिष्ण ने कहा कि उस डायरेक्टर ने उनसे अंग्रेजी में कहा था कि आप मेरे साथ दो महीने रहेंगी, तो उन्हें लगा कि डायरेक्टर की अंग्रेजी कमजोर है और वो उन्हें ये कहना चाह रहे हैं कि उन्हें दो महीने तक फिल्म की तैयारी के लिए हैदराबाद आना पड़ेगा। मीता ने आगे कहा कि जब डायरेक्टर को लगा कि मुझे समझ नहीं आया तो उसने उनसे कहा कि आप समझ रही हैं ना जब मैं ये कह रहा हूं कि आपको मेरा साथ रहना पड़ेगा? इसके बाद मीता को समझ आया और उन्होंने उस डायरेक्टर को फिल्म करने से मना कर दिया। मीता ने कहा कि तब तक उसको हवस का इतना पारा चढ़ गया था कि वो खड़ा हो गया और कहा कि नहीं-नहीं आप मुझे मना कैसे कर सकती हैं। इसके बाद, मीता ने डायरेक्टर को कहा सर, मैं आपको मना कर रही हूं।
डायरेक्टर ने रोका मीता का रास्ता
मीता ने कहा कि जब वो मना करके दरवाजे की तरफ जाने लगीं तो वो दरवाजे के पास हाथ खोलकर खड़ा हो गया। तब एक्ट्रेस थोड़ा सा घबरा गईं। हालांकि, उस वक्त एक्ट्रेस उसके ऊपर जोर-जोर से हंसने लगीं और डायरेक्टर से कहा कि सर, ये क्या कर रहे हो? मेरा रास्ता क्यों रोक रहे हो। मीता के हंसने पर वो डायरेक्टर सकपका गया। इतने में मीता ने दरावाजा खोला और भाग के उस कमरे तक पहुंचीं जहां उनके सभी दोस्त बैठे थे।
मीता जब उस कमरे में गईं तो उनके दोस्त वहीं बैठे हुए थे। वो डायरेक्टर मीता का पीछा करते-करते उस रूम तक आ गया था। हालांकि, वहां बाकी लोगों को देखकर वो डायरेक्टर बौखलाया और वहां से चला गया।

“माय सीक्रेट न्यूज़” यह एक ऑनलाइन वेबसाइट है, जो आपको देश – दुनिया और आपके आसपास की हर छोटी-बड़ी खबरों को आप तक पहुंचाती है। इस वेबसाइट का संचालन वरिष्ठ पत्रकार पुष्पेन्द्र जी कर रहे हैं। उन्होंने पत्रकारिता में BJC (बेचलर ऑफ़ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) और MJC (मास्टर ऑफ़ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री 2011 में हरिसिंह गौर केंद्रीय विश्वविद्यालय सागर मप्र से हासिल की है। उन्होंने भोपाल के स्वदेश, राज एक्सप्रेस, राष्ट्रीय हिंदी मेल, सांध्य प्रकाश, नवदुनिया और हरिभूमि जैसे बड़े समाचार पत्र समूहों में काम किया है। और पढ़ें