MY SECRET NEWS

कोरबा।

कोरबा के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के मध्य चौपाटी में बीच सड़क पर पति-पत्नी और प्रेमिका ने जमकर हंगामा किया। यहां पति अपनी प्रेमिका के साथ ओपन थिएटर चौपाटी घूमने आया था, अचनाक उसका सामना पत्नी से हो गया। इसके बाद पति और पत्नी में मारपीट हो गई, प्रेमिका ने भी प्रेमी का साथ दिया।

पत्नी की चिल्लाने की आवाज सुनकर चौपाटी के लोग हरकत में आ गए। इस बीच मारपीट का वीडियो बनाने पर युवक की प्रेमिका ने एक अन्य युवती का मोबाइल जमीन पर पटक दिया। इसके बाद भीड़ ने प्रेमिका को जमकर पीटा। हंगामा खत्म होने के बाद पुलिस यहां पहुंची और दोनों पक्षों को समझाया। बताया जा रहा है कि ये ड्रामा काफी समय तक चलता रहा। लोग इस विवाद का अपने मोबाइल में कैद भी कर रहे थे। देखते ही देखते लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई और सभी महिला के साथ हुई मारपीट का विरोध करने लगे। कई लोगों को मामला समझ में नहीं आ रहा था। वहीं सूचना पर सिविल लाइन थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनाक्रम की जानकारी ली, इसके बाद मौजूद लोगों को वहां से भगाया गया। चौपाटी में एक कोई पहला मामला नहीं है, इससे पहले भी मारपीट और चाकूबाजी जैसी घटना सामने आ चुकी हैं। चौपाटी में विभिन्न प्रकार के व्यंजन मिलते हैं जिसे लोग खाने पहुंचते हैं और शाम होते ही अच्छी खासी भीड़ देखने को मिलती है, जहां इस तरह के विवाद की स्थिति बनने पर काफी ज्यादा भीड़ जमा हो जाती है। समय-समय पर पुलिस की पेट्रोलिंग टीम भी घूमती है।

Loading spinner
यूजफुल टूल्स
QR Code Generator

QR Code Generator

Age Calculator

Age Calculator

Word & Character Counter

Characters: 0

Words: 0

Paragraphs: 0