MY SECRET NEWS

 

मुंबई

चाहे आप 90 के दशक के किड हो या फिर जेन जेड, एक शो है, जिसने हर जेनरेशन के बच्चों-बड़ों को गुदगुदाया है। इसका नाम है- तारक मेहता का उल्टा चश्मा । ये सीरियल करीब 15 सालों से टीवी पर टेलीकास्ट हो रहा है। कई सारे ट्विस्ट और टर्न के साथ जेठालाल और दयाबेन की केमिस्ट्री को कोई आजतक भुला नहीं पाया है। जेठालाल का रोल दिलीप जोशी और दयाबेन का रोल दिशा वकानी ने निभाया था।

दिलीप जोशी और दिशा वकानी के ऑनस्क्रीन हंसी-मजाक ने कई यादगार मोमेंट दिए हैं। उनके डायलॉग्स और स्टाइल तक खूब फेमस हुए। शो में जेठा अपनी बीवी को 'ऐ पागल औरत' कहकर भी बुलाते थे, लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये फेमस लाइन अब इस सिटकॉम का हिस्सा नहीं है।

दिलीप जोशी ने किया था इंप्रोवाइज
जी हां, दिलीप जोशी ने हाल ही में बताया कि इस डालयॉग को क्यों हटाया गया था। वो हाल ही में कॉमेडियन सौरभ पंत के पॉडकास्ट पर आए, जहां उन्होंने एक चौंकाने वाला खुलासा किया है। उनका फेमस डायलॉग 'ऐ पागल औरत' कभी स्क्रिप्ट में था ही नहीं! ये दरअसल उनका खुद का इम्प्रोवाइजेशन था। एक इंप्रोम्प्ट लाइन, जो दिशा वकानी के शानदार एक्सप्रेशन के साथ मिलकर परफेक्ट कॉमिक मसाला बन गई। और बाकी, जैसा कि वे कहते हैं, इतिहास है। ये हिट हो गया। दिलीप जोशी ने कहा, 'ये जो 'पागल औरत' वाला था, वो मैंने इंप्रोवाइज किया।'

मेकर्स ने हटा दिया डायलॉग
हालांकि, कुछ लोगों को ये डायलॉग पसंद नहीं आया। एक्टर ने बताया कि एक वुमेन राइट्स ग्रुप ने इस फ्रेज पर आपत्ति जताई और इसे महिलाओं के प्रति अपमानजनक बताया। ऐसे में TMKOC के निर्माताओं ने शो से इस लाइन को पूरी तरह से हटाने का फैसला किया। उन्होंने कहा, 'बाद में, उसपे कुछ वुमेन लिब.. या कोई मूवमेंट था, मुझे बताया गया, आगे से आप ये नहीं बोलेंगे।'

दिशा ने 2017 में छोड़ा था शो
भले ही इस लाइन पर बैन लगा दिया गया था, लेकिन ये फैंस के दिमाग में अभी भी है। चाहे वो थ्रोबैक एपिसोड हो, मीम्स हो या पुरानी बातें… 'ऐ पागल औरत' अभी भी चर्चा में आ जाता है। मालूम हो साल 2017 में दिशा वकानी ने सीरियल छोड़ दिया था। वो मेटरनिटी लीव पर गईं, लेकिन आज तक वापस नहीं लौटी हैं। शो में उनके किरदार को किसी दूसरी एक्ट्रेस से रिप्लेस भी नहीं किया गया है।

Loading spinner
यूजफुल टूल्स
QR Code Generator

QR Code Generator

Age Calculator

Age Calculator

Word & Character Counter

Characters: 0

Words: 0

Paragraphs: 0