MY SECRET NEWS

कलेक्टर की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक आयोजित

कार्य में लापरवाही करने वाली आशा तथा आगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को किया जायें पद से पृथकः-कलेक्टर
प्रत्येक विंदु को अनमोल तथा एचएमआईएस पोर्टल पर करे अपलोड

 

सिंगरौली
कलेक्टर श्री चन्द्रशेखर शुक्ला के अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक आयोजित हुई। कलेक्टर ने गर्भवाती महिलाओं के पंजीयन की स्थिति पोर्टल पर अप्रैल 2024 से अक्टूब 2024 तक की जानकारी ली। जिसमें यह पाया गया कि निर्धारित लक्ष्य के अनुसार पोर्टल पर दर्ज नही किया गया है।साथ ही संस्थागत प्रसव एवं टीककरण का कार्य भी लक्ष्य के अनुरूप नही किये जाने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुये सभी बीएमओं एवं परियोजना अधिकारी महिला बाल विकास को निर्देश दियें कि कार्य में लापरवाही बरतने वाली आशा कार्यकर्ता तथा आगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को पद से पृथक करने की कार्यवाही करें।

 कलेक्टर ने बैठक के दौरान यह भी निर्देश दियें कि गर्भवती महिलाओं का निर्धारित समय पर स्वास्थ्य जॉच कराया जायें तथा यह सुनिश्चित किया जायें कि जिले में शत प्रतिशत संस्थागत प्रसव कराया जायें। ताकि प्रसव के समय होने वाली माता एवं शिशु मृत्यु दर को कम किया जा सके। साथ निर्धारित समयानुसार बच्चों का शत प्रतिशत टीकाकरण भी कराया जाना सुनिश्चित किया जायें। वही एनआरसी में भी लक्ष्य के अनुसार कुपोषित बच्चों को भर्ती नही करायें जाने पर नाराजगी व्यक्त किया गया। तथा निर्देश दियें कि महिला बाल विकास विभाग ऐसे बच्चो को चिन्हित कर एनआरसी में भर्ती कराये यदि इस कार्य में किसी भी प्रकार की समस्या हो रही है तो अपने वरिष्ट अधिकारी को अवगत करायें। साथ ही यह भी निर्देश दिया गया कि जिले के देवसर ब्लाक को  आकांक्षी जिले के तहत  नीति आयोग में चिन्हित पैरामीटर के तहत हर विंदु पर कार्यवाही किया जाना सुनिश्चित करे।

कलेक्टर ने कहा कि  70 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्ग का अभी तक लक्ष्य के अनुसार आयुष्मान कार्ड नही बनाया गया है। कलेक्टर ने निर्देश दियें ऐसे बुजुर्गो का शत प्रतिशत आयुष्मान कार्ड बनाया जाना सुनिश्चित करे ताकि उनको 5 लाख रूपयें तक निःशुल्क चिकित्सा का लाभ मिल सके। कलेक्टर ने कहा कि इस कार्य को स्वास्थ्य एवं महिला बाल विकास विभाग समन्वय बनाकर लक्ष्य प्राप्त करे। उन्होंने निर्देश दिये कि सभी बीएमओ तथा परियोजना अधिकारी निरंतर मानीटरिंग कर कार्य को पूर्ण करायें। बैठक के अंत में यह निर्देश दिये कि आगामी बैठक में प्रत्येक विंदु लक्ष्य के अनुरूप पर्ण कर पालन प्रतिवेदन प्रस्तुत करे। बैठक के दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी गजेन्द्र सिंह नागेश, सीएमचओं एन.के जैन, सिविल सर्जन डॉ. देवेन्द्र सिंह, परियोजना अधिकारी महिला बाल विकास विभाग शैलेन्द्र साकेत, आर.पी सिंह, डीपीएम सुधाशु चतुर्वेदी सहित स्वाथ्य एवं महिला बाल विकास विभाग के सुपरवाईजर उपस्थित रहें।

यूजफुल टूल्स
QR Code Generator

QR Code Generator

Age Calculator

Age Calculator

Word & Character Counter

Characters: 0

Words: 0

Paragraphs: 0