MY SECRET NEWS

सिंगरौली.
कलेक्टर चन्द्रशेखर शुक्ला के अध्यक्षता में कलेक्टर के निधारित सीड्यूल के तहत कलेक्ट्रेट सभागार में निर्माण विभागो की समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक के प्रारंभ में कलेक्टर द्वारा जिला में चल रहे निर्माण कार्यो की प्रगति की जानकारी विभावार लेने के पश्चात निर्देश दिये कि चल रहे निर्माण कार्य गुणवत्ता के साथ समय पर पूर्ण करायें।

कलेक्टर ने कहा कि ऐसे संविदाकार जिनके द्वारा निर्माण कार्य में लापरवही की जा रही है उनके विरूद्ध कार्यवाही प्रस्तावित करे। तथा सभी निर्माण अधिकारी यह सुनिश्चित करे कि कार्यो का लोकापर्ण एवं भूमि पूजन जन प्रतिनिधियों से कराया जायें। कलेक्टर ने उपस्थित अधिकारियो को इस आशय के निर्देश दियें कि नवीन निर्माण कार्यो के लिए जमीन आवंटन हेतु आवेदन की प्रक्रिया तत्काल करे। यदि किसी प्रकार का अवरोध या अतिक्रमण  है तो तत्काल संबंधित अधिकारी से सम्पर्क इसे हटायें जाने की कार्यवाही करे।

कलेक्टर ने सीएम हेल्प लाईन में लंबित शिकायतो को समय सीमा के अंदर निराकरण करने के निर्देश दियें। उन्होने गोड़ परियोजना के कार्य में प्रगति लाने के निर्देश संबंधित अधिकारी को दियें। साथ ही ऐसे अधिकारी जो बैठक में अनुपस्थित है उनके विरूद्ध नोटिस जारी करने के निर्देश दिये ।बैठक के अंत में निर्देश दिया गया कि कार्य के गुणवत्ता में किसी भी प्रकार की कमी मिलने पर संबंधित एजेसी के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जायेगी। बैठक के दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी गजेन्द्र सिंह नागेश, कार्यपालन ंयत्री लोक निर्माण विभाग विनोद चौरसिया, कार्यपालन यंत्री पीआईयू प्रदीप चडार, अलोक मिश्रा, मनोज बाथम सहित संबंधित विभागो के सहायक एवं उपयंत्री उपस्थित रहे।

यूजफुल टूल्स
QR Code Generator

QR Code Generator

Age Calculator

Age Calculator

Word & Character Counter

Characters: 0

Words: 0

Paragraphs: 0