MY SECRET NEWS

मनेंद्रगढ़/एमसीबी

एमसीबी में सीबीएसई के मान्यता प्राप्त विद्यालय दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल में एकता, सद्भावना एवं प्रकाश का पर्व दीपावली धूमधाम से मनाया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत विशेष प्रातः सभा द्वारा की गई जो कि कक्षा 11वीं के विद्यार्थियों द्वारा संचालित की गई थी, इस विशेष सभा में कक्षा 11वीं के विद्यार्थियों ने दीपावली की महत्व पर प्रकाश डालते हुए सभी को शुभकामनाएं प्रेषित की तत्पश्चात् संस्था के प्राचार्य डॉ बसंत कुमार तिवारी ने विशेष सभा को संबोधित करते हुए कहा कि दीपावली का पर्व न केवल आपसी प्रेम, सद्भावना एवम् भाईचारे को प्रदर्शित करता है अपितु हमें यह भी सिखाता है कि किस प्रकार हमें जीवन में संयम तथा उदारता का परिचय देते हुए एकजुटता बनाए रखना चाहिए, दीपावली का हर दीया सकारात्मकता का प्रतीक है जो कि जीवन के हर क्षण को प्रकाश और ऊर्जा से भर देता है, डॉक्टर तिवारी ने विद्यालय को शुभकामना संदेश प्रेषित करते हुए कहा कि हमें यह त्यौहार मनाने के लिए पर्यावरण अनुकूल तरीकों का प्रयोग करते हुए जागरूकता का परिचय देना चाहिए जिन में पारंपरिक प्रथाओं से आगे बढ़कर हानिकारक पर्यावरणीय प्रभावों को कम करना, बिजली की खपत को कम करते हुए पर्यावरण के अनुकूल विकल्पों जैसे मिट्टी के दीए का प्रयोग, आतिशबाजी जो कम प्रदूषण और शोर पैदा करें तथा प्राकृतिक और बायोडिग्रेडेबल सामग्री का प्रयोग शामिल है करते हुए पर्यावरण संरक्षण के साथ अधिक सामंजस्य पूर्ण तरीकों को बढ़ाना है तथा पर्यावरण संरक्षण को ध्यान में रखकर दीपावली मनाना चाहिए।

इसी क्रम में कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए विद्यालय में रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें विद्यालय के चारों सदनो के विद्यार्थी प्रतिभागी थे इस प्रतियोगिता में कक्षा पहली से 12वीं तक के विद्यार्थियों ने रंगोली बनाई, प्री-प्राइमरी के छात्र -छात्राओं ने भी अपने शिक्षिकाओं की उपस्थिति में रंगोली बनाई एवम् छोटे पटाखे जलाए।

सम्पूर्ण कार्यक्रम के मध्य में सभी विद्यार्थियों ने कक्षावार समूह भोज का भी आनंद लिया कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की निदेशिका श्रीमति पूनम सिंह ने सभी विद्यार्थियों को शुभ, सुरक्षित एवम् पर्यावरण अनुकूल दीवाली की शुभकामनाएं प्रेषित की।

यूजफुल टूल्स
QR Code Generator

QR Code Generator

Age Calculator

Age Calculator

Word & Character Counter

Characters: 0

Words: 0

Paragraphs: 0