Farmers are getting sticks and batons in the name of their rights
- प्रधानमंत्री मोदी और कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान को किसानों के नाम पर आ रही नींद
सुशील दामले विशेष संवाददाता
भोपाल। कांग्रेस पार्टी के नेता और किसान कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव तथा छत्तीसगढ़ किसान कांग्रेस के प्रभारी सोहनलाल बरुआ ने किसानों के मुद्दे पर केंद्र सरकार और प्रदेश सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि यह सरकार किसान विरोधी है।

किसानों को उनका वाजिव हक नहीं मिल रहा है। किसान अपनी वाजिद मांगों को लेकर लगातार धरने पर बैठा हुआ है और प्रधानमंत्री मोदी और मंत्री शिवराज सिंह चौहान सो रहे हैं। उन्होंने कई मुद्दों को लेकर सरकार को कटघरे में खड़ा किया।

“माय सीक्रेट न्यूज़” यह एक ऑनलाइन वेबसाइट है, जो आपको देश – दुनिया और आपके आसपास की हर छोटी-बड़ी खबरों को आप तक पहुंचाती है। इस वेबसाइट का संचालन वरिष्ठ पत्रकार पुष्पेन्द्र जी कर रहे हैं। उन्होंने पत्रकारिता में BJC (बेचलर ऑफ़ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) और MJC (मास्टर ऑफ़ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री 2011 में हरिसिंह गौर केंद्रीय विश्वविद्यालय सागर मप्र से हासिल की है। उन्होंने भोपाल के स्वदेश, राज एक्सप्रेस, राष्ट्रीय हिंदी मेल, सांध्य प्रकाश, नवदुनिया और हरिभूमि जैसे बड़े समाचार पत्र समूहों में काम किया है। और पढ़ें