MY SECRET NEWS

भोपाल

शिक्षण सत्र 2024-25 की प्रवेश काउंसिलिंग के लिए भारतीय चिकित्सा पद्धति राष्ट्रीय आयोग एवं राष्ट्रीय होम्योपैथी आयोग नई दिल्ली द्वारा समस्त प्रवर्ग/संवर्ग में न्यूनतम परसेन्टाइल सीमा 15 प्रतिशत तक कम की गई है। प्रभारी उप संचालक आयुष डॉ. पंकज गुप्ता ने बताया कि नवीन न्यूनतम परसेन्टाइल सीमा के आधार पर, रिक्त सीटों पर प्रवेश के अवसर प्रदान करने के लिए स्नातक पाठ्यक्रमों में 1 अतिरिक्त चरण (स्ट्रे वैकेन्सी राउण्ड-III) आयोजित होगा, यह काउंसलिंग 25 नवंबर से शुरू होगी। साथ ही स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों के लिए 22 नवंबर से स्ट्रे वैकेन्सी राउण्ड-1 होगा, इसमें नवीन न्यूनतम परसेन्टाइल सीमा के आधार पर, रिक्त सीटों के लिए प्रवेशार्थियों को पंजीयन का अवसर प्रदान किया जाएगा।

डॉ. गुप्ता ने बताया कि समस्त प्रवर्ग/संवर्ग में न्यूनतम परसेन्टाइल सीमा के लिए वर्गवार नवीन पर्सेंटाइल सीमा निर्धारित की गई है। इसके अनुसार अनारक्षित एवं EWS वर्ग के लिए न्यूनतम 35 पर्सेंटाइल और अनारक्षित (दिव्यांग) एवं EWS (दिव्यांग) वर्ग के लिए न्यूनतम 30 पर्सेंटाइल निर्धारित किए गए है। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के प्रवेशार्थियों के लिए न्यूनतम 25 पर्सेंटाइल और अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के दिव्यांग प्रवेशार्थियों के लिए भी न्यूनतम 25 परसेन्टाइल निर्धारित किए गए हैं। उक्त न्यूनतम पर्सेंटाइल के आधार पर प्रवेशार्थियों को रिक्त सीटों पर पंजीयन का अवसर दिया जाएगा।

डॉ. गुप्ता ने बताया कि प्रवेश काउंसिलिंग में भारतीय चिकित्सा पद्धति राष्ट्रीय आयोग एवं राष्ट्रीय होम्योपैथी आयोग, नई दिल्ली से प्रवेशानुमति प्राप्त आयुष महाविद्यालयों को सम्मिलित किया जाता है। वर्तमान में शिक्षण सत्र 2024-25 की प्रवेश काउंसिलिंग में सात शासकीय स्वशासी, एक आयुर्वेद, एक होम्योपैथी एवं एक यूनानी महाविद्यालय सहित 28 निजी आयुर्वेद, 20 होम्योपैथी, 3 यूनानी एवं 2 प्राकृतिक चिकित्सा एवं योग विज्ञान महाविद्यालय सम्मिलित हैं।

डॉ. गुप्ता ने बताया कि शिक्षण सत्र 2024-25 की प्रवेश काउंसिलिंग में स्नातक पाठ्यक्रम में ऑल इण्डिया कोटे के 2 एवं स्टेट कोटे के 4 चरणों की काउंसिलिंग पूर्ण हो चुकी है, जिसमें अब तक 3 हजार 853 अभ्यर्थियों द्वारा प्रवेश प्राप्त किया गया है। उन्होंने बताया कि स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम में ऑल इण्डिया कोटे के 2 एवं स्टेट कोटे के 2 चरणों की काउंसिलिंग पूर्ण हो चुकी है, जिसमें 166 अभ्यार्थियों द्वारा प्रवेश प्राप्त किया गया है।

 

यूजफुल टूल्स
QR Code Generator

QR Code Generator

Age Calculator

Age Calculator

Word & Character Counter

Characters: 0

Words: 0

Paragraphs: 0