MY SECRET NEWS

बिलासपुर

 कोतवाली क्षेत्र के टिकरापारा में रहने वाले प्राइवेट कंपनी के सेवानिवृत्त कर्मचारी से 46 लाख की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है।

कोतवाली क्षेत्र के टिकरापारा निवासी गुरमीत सिंह (64), एक सेवानिवृत्त कर्मचारी हैं। गुरमीत सिंह ने पुलिस को बताया कि उन्हें 14 अक्टूबर 2024 से 24 अक्टूबर 2024 के बीच व्हाट्सएप पर अमन मलिक और प्रियंका गर्ग ने संपर्क किया। दोनों ने स्टाक मार्केट में निवेश के जरिए मुनाफा कमाने का लालच दिया।

गुरमीत ने उनके बताए बैंक खातों में अलग-अलग तिथियों पर कुल 46.2 लाख रुपये ट्रांसफर किए। जालसाजों ने बार-बार पैसे जमा करने का दबाव बनाया और कहा कि जमा की गई रकम पर मुनाफा जोड़कर उन्हें वापस किया जाएगा।

जमा की गई राशि वापस मांगी
गुरमीत सिंह ने 13 अक्टूबर से 24 अक्टूबर 2024 तक बैंक आफ महाराष्ट्र, यूको बैंक, और येस बैंक समेत विभिन्न खातों में कई बार रकम ट्रांसफर की। जब उन्होंने अपनी जमा की गई राशि वापस मांगी, तो आरोपियों ने उनका फोन बंद कर दिया और ट्रेडिंग अकाउंट भी ब्लाक कर दिया। शिकायत पर साइबर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
 
पचपेड़ी क्षेत्र के केंवटाडीह और सोनसरी के बीच अंधेरे में खड़े ट्रक से बाइक टकरा गई। हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई। एक युवक की स्थिति गंभीर है। उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने ट्रक जब्त कर लिया है। जांजगीर-चांपा जिले से मर्ग डायरी मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

बाइक पर लौट रहे थे अपने गांव
पचपेड़ी क्षेत्र के ग्राम जोंधरा में रहने वाले लालाराम प्रजापति अपने दोस्तों विष्णु केंवट और छोटन केंवट के साथ गुरुवार को पामगढ़ क्षेत्र के ग्राम ससहा गए थे। रात करीब आठ बजे वे बाइक पर अपने गांव लौट रहे थे। केंवटाडीह और सोनसरी के बीच अंधेरे में खड़े ट्रक से उनकी बाइक टकरा गई। हादसे में बाइक सवार तीनों युवकों को गंभीर चोटें आईं।

डाक्टरों ने विष्णु केंवट और छोटन केंवट को मृत घोषित कर दिया
आसपास के लोगों ने हादसे की सूचना संजीवनी 108 पर दी। घायल युवकों को एंबुलेंस से जांजगीर-चांपा जिले के पामगढ़ स्थित स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया। वहां पर डाक्टरों ने विष्णु केंवट और छोटन केंवट को मृत घोषित कर दिया।
घायल लालाराम प्रजापति की स्थिति देखते हुए बिलासपुर रेफर किया गया। यहां पर निजी अस्पताल में भर्ती कर घायल का उपचार किया जा रहा है। इधर पुलिस ने दुर्घटनाकारित ट्रक को जब्त कर लिया है। जांजगीर-चांपा जिले से मर्ग डायरी और पीएम रिपोर्ट मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

ढाबों के सामने लगती है वाहनों की कतार
केवटाडीह के पास हुए हादसे में दो युवकों की मौत हो गई। इससे पहले भी इस तरह के हादसे सामने आए हैं। हाईवे पर ढाबों के आसपास भारी वाहनों को चालक बेतरतीब और लापरवाही पूर्वक खड़े कर देते हैं। इसके कारण गंभीर हादसे होते हैं। इधर पुलिस और हाईवे पेट्रोलिंग ऐसे वाहन चालकों पर कार्रवाई नहीं करती। इसके कारण ड्राइवर भी बेपरवाह रहते हैं।

ये है नियम
    अगर हाईवे पर वाहन खराब हो जाए तो सुरक्षित दूरी पर संकेतक लगाए जाएं।
    वाहन के बैक लाइट आन रखें। साथ ही सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम किए जाए।
    खराब वाहन को जल्द से जल्द सुरक्षित जगह पर ले जाने का प्रबंध किया जाए।
    इन मामलों में अक्सर वाहन चालकों की लापरवाही सामने आती है।

सकरी में गई थी तीन लोगों की जान
सिविल लाइन क्षेत्र के शुभम विहार में रहने वाले शर्मा परिवार के लोग 15 अगस्त की रात भोजन करने गए थे। देर रात जब वे लौट रहे थे तो सकरी में सड़क किनारे खड़े वाहन से उनकी कार टकराई गई। हादसे में प्रीति शर्मा (48) पति बरदानी लाल, बेटी श्रेया शर्मा (24) पति शुभम और छोटी बेटी श्रुति शर्मा (19) पिता बरदानी की मौत हो गई थी।

 

Loading spinner
यूजफुल टूल्स
QR Code Generator

QR Code Generator

Age Calculator

Age Calculator

Word & Character Counter

Characters: 0

Words: 0

Paragraphs: 0