Grand inauguration of Central Group of Hospitals in Bhopal: A new chapter in healthcare and employment
भोपाल, ब्यूरो रिपोर्ट ! कोलार क्षेत्र में स्थित सेंट्रल ग्रुप के हेल्थकेयर सेक्टर के अंतर्गत सेंट्रल ग्रुप ऑफ़ हॉस्पिटल्स का उद्घाटन मंदाकिनी सोसायटी में भोपाल, हुजूर के लोकप्रिय विधायक रामेश्वर शर्मा जी के करकमलो द्वारा अन्य विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति में हुआ।

14 अप्रैल 2025, बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती पर सेंट्रल ग्रुप ऑफ़ हॉस्पिटल्स के प्रथम यूनिट का शुभारंभ हो चुका है। सेंट्रल ग्रुप के चेयरमैन एवं मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. नितिन वर्मा ने मीडिया को जानकारी देते हुए यह बताया है कि वह अपनी पूरी टीम के साथ प्रदेश और भोपाल की समस्त नागरिकों को स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने के लिए पूर्ण रूप से तैयार है।

उन्होंने यह भी बताया है कि कई राज्यों में सेंट्रल ग्रुप मानव एवं समाज सेवा में समर्पित कार्य कर रहा है तथा इस कार्य को आगे बढ़ाते हुए अब मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में भी सेंट्रल ग्रुप अपनी सी.एस.आर एक्टिविटीज के द्वारा मध्यमवर्गीय एवं गरीब परिवार के परिजनों के लिए भारत और प्रदेश सरकार के साथ मिलकर हॉस्पिटल्स में नि:शुल्क ट्रेनिंग के साथ साथ युवाओं को शिक्षा और चिकित्सा के क्षेत्र में रोजगार के अवसर भी प्रदान करेगा। अधिक जानकारी देते हुए डॉ. नितिन वर्मा ने यह भी बताया है उनकी पूरी टीम प्रदेश के असहाय एवं मध्यमवर्गीय परिवारों की पूर्ण रूप से मदद करने के लिए तैयार है।

“माय सीक्रेट न्यूज़” यह एक ऑनलाइन वेबसाइट है, जो आपको देश – दुनिया और आपके आसपास की हर छोटी-बड़ी खबरों को आप तक पहुंचाती है। इस वेबसाइट का संचालन वरिष्ठ पत्रकार पुष्पेन्द्र जी कर रहे हैं। उन्होंने पत्रकारिता में BJC (बेचलर ऑफ़ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) और MJC (मास्टर ऑफ़ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री 2011 में हरिसिंह गौर केंद्रीय विश्वविद्यालय सागर मप्र से हासिल की है। उन्होंने भोपाल के स्वदेश, राज एक्सप्रेस, राष्ट्रीय हिंदी मेल, सांध्य प्रकाश, नवदुनिया और हरिभूमि जैसे बड़े समाचार पत्र समूहों में काम किया है। और पढ़ें