MY SECRET NEWS

 

रायपुर

राज्य शासन के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा बनाए गए राज्य स्तरीय नियंत्रण कक्ष द्वारा संकलित जानकारी के मुताबिक एक जून 2024 से अब तक राज्य में 709.7 मिमी औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है। राज्य के विभिन्न जिलों में 01 जून 2024 से आज 07 अगस्त सवेरे तक रिकार्ड की गई वर्षा के अनुसार बीजापुर जिले में सर्वाधिक 1602.5 मिमी और सरगुजा जिले में सबसे कम 333.1 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी है। राज्य स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष से प्राप्त जानकारी के अनुसार एक जून से अब तक सूरजपुर जिले में 597.8 मिमी, बलरामपुर में 891.3 मिमी, जशपुर में 535.3 मिमी, कोरिया में 599.8 मिमी, मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर में 598.1 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी।

इसी प्रकार, रायपुर जिले में 644.5 मिमी, बलौदाबाजार में 774.9 मिमी, गरियाबंद में 703.5 मिमी, महासमुंद में 535.9 मिमी, धमतरी में 693.1 मिमी, बिलासपुर में 672.5 मिमी, मुंगेली में 707.3 मिमी, रायगढ़ में 589.5 मिमी, सारंगढ़-बिलाईगढ़ में 378.2 मिमी, जांजगीर-चांपा में 644.5 मिमी, सक्ती 551.4 कोरबा में 815.8 मिमी, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही में 649.9 मिमी, दुर्ग में 471.9 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी। कबीरधाम जिले में 572.3 मिमी, राजनांदगांव में 774.6 मिमी, मोहला-मानपुर-अंबागढ़चौकी में 892.8 मिमी, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई में 530.0 मिमी, बालोद में 821.4 मिमी, बेमेतरा में 428.6 मिमी, बस्तर में 804.5 मिमी, कोण्डागांव में 758.9 मिमी, कांकेर में 977.9 मिमी, नारायणपुर में 890.2 मिमी, दंतेवाड़ा में 945.0 मिमी और सुकमा जिले में 1032.7 मिमी औसत वर्षा एक जून से अब तक रिकार्ड की गई।

दर्री डैम के गेट खुलने से हसदेन नदी उफान पर
कोरबा में बारिश रुकने का नाम नहीं ले रही है। इससे नदी-नाले उफान पर हैं। दर्री डैम का जलस्तर भी बढ़ गया है। जिसके चलते डैम के गेट खोलकर पानी हसदेव नदी में छोड़ा जा रहा है। इसके चलते गेरवा घाट पर बने एनीकेट के ऊपर से पानी बह रहा है। नजारा देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग यहां पहुंच रहे हैं।

कोरबा में निचली बस्तियों में भरा पानी
लगातार हो रही बारिश के कारण शहर की निचली बस्तियों में पानी घुस गया है, जिससे लोगों का घर से बाहर निकलना बंद हो गया है। वार्ड नंबर-12 न्यू अमरैयापारा क्षेत्र में हालात काफी खराब हो गए हैं। बारिश का पानी बीच बस्ती में घुस गया है। सड़क से कई फिट उपर पानी बह रहा है। यही हाल राताखार,मोती सागर पारा, दादर नाला के पास भी है।

रायगढ़ में मंगलवार को रुक-रुक कर बारिश
रायगढ़ में मंगलवार की रात रुक-रुक कर बारिश हुई। इससे मौसम में ठंडक है। वहीं, आज सुबह से आसमान पर बादल छाए हैं। इससे तापमान 26 डिग्री सेल्सियस तक है। जिले में अब तक 571.1 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है। धर्मजयगढ़, कापू, लैलूंगा क्षेत्र में शहर के मुकाबले अच्छी बारिश हुई है

यूजफुल टूल्स
QR Code Generator

QR Code Generator

Age Calculator

Age Calculator

Word & Character Counter

Characters: 0

Words: 0

Paragraphs: 0