बिलासपुर
सकरी तुर्काडीह से पाली के बीच नेशनल हाईवे 130 पर निर्धारित रफ्तार से ज्यादा तेज दौड़ने वाले वाहनों की निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे लग चुके हैं। राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने 53 किलोमीटर के दायरे में 31 अत्याधुनिक कैमरे लगा दिए हैं।
इनकी मदद से न केवल ओवरस्पीडिंग पर नजर रखी जा रही है, बल्कि नियम तोड़ने वालों के खिलाफ आगे चलकर कार्रवाई भी होगी। नेशनल हाईवे 130 सकरी से पाली के बीच दुर्घटना के लगातार बढ़ते मामलों व आपराधिक गतिविधियों को देखते हुए इस पर लगाम लगाने एनएचएआइ ने पहल की है।
यह भी पढ़ें
बिलासपुर में तालाब से फिर निकला महुआ, गांव से 100 लीटर शराब जब्तबिलासपुर में तालाब से फिर निकला महुआ, गांव से 100 लीटर शराब जब्त
इसके तहत सकरी से पाली के बीच 53 किलोमीटर के दायरे में सीसीटीवी कमरे लगाए हैं। इन कैमरों से निगरानी के लिए लिम्हा टोल प्लाजा में कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है। इससे ओवरस्पीड वाहन चलाकर पहुंचने वाले वाहन चालकों को एनएचएआइ के अधिकारी टोल प्लाजा में निर्धारित रफ्तार से अधिक तेज वाहन न चालने की समझाइश दे रहे हैं।
अधिकारी बता रहे हैं कि अत्यधिक रफ्तार से वाहन चालने पर अपनी जान तो जोखिम में होती है। साथ ही दूसरों की जान को हम जोखिम में डालते हैं। इसके अलावा सड़क की क्षमता रफ्तार के आधार पर बनाई जाती है। अत्यधिक रफ्तार से वाहन चलने पर सड़क भी खराब होने की आशंका बनी रहती है। अधिकारियों की मानें तो पीटीजेड कैमरा लगने के बाद हाईवे पर सफर अब पहले से ज्यादा सुरक्षित हो चुका है।
1.5 किलोमीटर दूर से ही पकड़ लेंगे स्पीडिंग वाहन
हाईटेक पीटीजेड (पैन, टिल्ट, जूम) कैमरे डेढ़ किलोमीटर दूर से भी गाड़ियों के नंबर प्लेट कैप्चर कर सकते हैं। लिम्हा टोल प्लाजा में बनाए गए कंट्रोल रूम से इन कैमरों की सातों दिन 24 घंटे निगरानी की जा रही है।
शुरुआत में केवल वाहन चालकों को स्पीड लिमिट का पालन करने की समझाइश दी जा रही है। मगर, जल्द ही नियम तोड़ने वालों के खिलाफ ई-चालान जारी किया जाएगा।

“माय सीक्रेट न्यूज़” यह एक ऑनलाइन वेबसाइट है, जो आपको देश – दुनिया और आपके आसपास की हर छोटी-बड़ी खबरों को आप तक पहुंचाती है। इस वेबसाइट का संचालन वरिष्ठ पत्रकार पुष्पेन्द्र जी कर रहे हैं। उन्होंने पत्रकारिता में BJC (बेचलर ऑफ़ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) और MJC (मास्टर ऑफ़ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री 2011 में हरिसिंह गौर केंद्रीय विश्वविद्यालय सागर मप्र से हासिल की है। उन्होंने भोपाल के स्वदेश, राज एक्सप्रेस, राष्ट्रीय हिंदी मेल, सांध्य प्रकाश, नवदुनिया और हरिभूमि जैसे बड़े समाचार पत्र समूहों में काम किया है। और पढ़ें
इस वेबसाइट का संचालन मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से हो रहा है, जहाँ से प्रदेश की राजनीति से लेकर विकास की योजनाएं तैयार होती हैं।दे श व प्रदेश जिले की ताजा अपडेट्स व राजनीतिक प्रशासनिक खबरों के लिए पढ़ते रहिए हमारी वेबसाइट (my secret news. Com )👈 ✍️ पुष्पेन्द्र , (वरिष्ठ पत्रकार) भोपाल, मप्र