वाराणसी
काशी के मंदिरों में अन्नकूट की तैयारी जोर-शोर से चल रही है। मणि मंदिर में पांच हजार घरों की रसोई में बना भोग मां महालक्ष्मी को अर्पित किया जाएगा। इसके अलावा श्री काशी विश्वनाथ मंदिर, अन्नपूर्णा मंदिर, मां विशालाक्षी मंदिर, बड़ा गणेश मंदिर में भी 56 भोग की झांकी सजेगी। मणि मंदिर में 101 और अन्नपूर्णा मंदिर में 501 क्विंटल का भोग लगेगा।
धर्मसंघ के मणि मंदिर में होने वाला अन्नकूट महोत्सव इस बार बेहद खास होगा। मंदिर में 101 क्विंटल का छप्पन भोग सजाया जाएगा। वहीं पांच हजार घरों से तैयार रसोई भी माता महालक्ष्मी को अर्पित की जाएगी। धर्मसंघ के महामंत्री पंडित जगजीतन पांडेय ने बताया कि घरों की रसोई में तैयार भोग से मंदिर में अन्नकूट की झांकी सजाई जाएगी। इस बार इसके लिए डिजिटल फार्म भरवाए जा रहे हैं।
माता विशालाक्षी मंदिर में सजेगी लड्डुओं की झांकी
अन्नपूर्णा मंदिर के महंत राधेश्याम दुबे ने बताया कि माता के दर्शन के लिए दो नवंबर को सुबह पांच बजे मंदिर के पट खोल दिए जाएंगे। मां विशालाक्षी की झांकी विभिन्न प्रकार के लड्डुओं से सजाई जाएगी।

“माय सीक्रेट न्यूज़” यह एक ऑनलाइन वेबसाइट है, जो आपको देश – दुनिया और आपके आसपास की हर छोटी-बड़ी खबरों को आप तक पहुंचाती है। इस वेबसाइट का संचालन वरिष्ठ पत्रकार पुष्पेन्द्र जी कर रहे हैं। उन्होंने पत्रकारिता में BJC (बेचलर ऑफ़ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) और MJC (मास्टर ऑफ़ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री 2011 में हरिसिंह गौर केंद्रीय विश्वविद्यालय सागर मप्र से हासिल की है। उन्होंने भोपाल के स्वदेश, राज एक्सप्रेस, राष्ट्रीय हिंदी मेल, सांध्य प्रकाश, नवदुनिया और हरिभूमि जैसे बड़े समाचार पत्र समूहों में काम किया है। और पढ़ें