सुशील दामले विशेष संवाददाता
भोपाल। भेल के बरखेड़ा सेक्टर में चल रही श्री हरि कथा के चौथे दिवस में अंतर्राष्ट्रीय कथावाचक मनोज अवस्थी ने प्रहलाद और हिना कश्यप का प्रसंग श्रवण कराया। उन्होंने कहा भारत भूमि करुणा की भूमि है, यहां सभी लोग एक – दूसरे के प्रति करुणा का भाव रखते हैं। इस दौरान कथावाचक मनोज अवस्थी द्वारा सुनाए गए भक्ति पूर्ण भजनों पर श्रद्धालुओं ने मंत्र मुक्त होकर नृत्य भी किया।
कर्म श्री संस्था के अध्यक्ष पंडित रामबाबू शर्मा, मीडिया प्रभारी महेश मालवीय और कथावाचक मनोज अवस्थी महाराज के ज्येष्ठ पुत्र केशवानंद अवस्थी ने सयुंक्त रूप से बताया कि कथावाचक मनोज अवस्थी के मुखारविंद से प्रतिदिन सनातनी गंगा की धार बह रही है, जिसमें बड़ी संख्या में भाग ले रहे हैं।
कथा के चौथे दिन विधायक भगवान दास सबनानी समेत बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित हुए। कथा का समापन 31 दिसंबर को महाप्रसादी के साथ होगा।
“माय सीक्रेट न्यूज़” यह एक ऑनलाइन वेबसाइट है, जो आपको देश – दुनिया और आपके आसपास की हर छोटी-बड़ी खबरों को आप तक पहुंचाती है। इस वेबसाइट का संचालन वरिष्ठ पत्रकार पुष्पेन्द्र जी कर रहे हैं। उन्होंने पत्रकारिता में BJC (बेचलर ऑफ़ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) और MJC (मास्टर ऑफ़ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री 2011 में हरिसिंह गौर केंद्रीय विश्वविद्यालय सागर मप्र से हासिल की है। उन्होंने भोपाल के स्वदेश, राज एक्सप्रेस, राष्ट्रीय हिंदी मेल, सांध्य प्रकाश, नवदुनिया और हरिभूमि जैसे बड़े समाचार पत्र समूहों में काम किया है। और पढ़ें