सीतापुर
इमलिया सुल्तानपुर थाना क्षेत्र में पत्रकार राघवेंद्र बाजपेई की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. शनिवार दोपहर लखनऊ-दिल्ली नेशनल हाईवे पर हेमपुर रेलवे क्रासिंग के पास बने ओवर ब्रिज पर बाइक सवार हमलावारों ने पहले राघवेंद्र बाजपेई की बाइक को टक्कर गिराया. फिर उन पर तीन राउंड फायरिंग कर दी. गोलीबारी की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर इकट्ठा हुए. पुलिस ने राघवेंद्र को अस्पताल पहुंचाया, यहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए नाकेबंदी की गई है. पुलिस के अधिकारी अस्पताल पर मौजूद हैं. घटना से लोगों में रोष है. पत्रकार राघवेंद्र बाजपेई महोली कस्बे के रहने वाले थे. वे एक राष्ट्रीय अखबार में महोली तहसील के पत्रकार थे.
10 दिन पहले मिली थी धमकी
पुलिस के मुताबिक तीन गोली उनके कंधे और सीने में लगी है. वहीं एक बुलेट कपड़ों में फंसी मिली है. अभी तक हत्या के पीछे का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है. पुलिस हमलावरों की तलाश में जुट गई है. परिजनों के मुताबिक राघवेंद्र को शनिवार दोपहर किसी व्यक्ति का फोन आया. बात करने के बाद राघवेंद्र घर से निकला था. जिसके कुछ देर बार राघवेंद्र को गोली मारे जाने की सूचना मिली. परिजनों का कहना है कि राघवेंद्र की खबर को लेकर उन्हें करीब 10 दिन पहले उन्हें जान से मारने की धमकी मिली थी.

“माय सीक्रेट न्यूज़” यह एक ऑनलाइन वेबसाइट है, जो आपको देश – दुनिया और आपके आसपास की हर छोटी-बड़ी खबरों को आप तक पहुंचाती है। इस वेबसाइट का संचालन वरिष्ठ पत्रकार पुष्पेन्द्र जी कर रहे हैं। उन्होंने पत्रकारिता में BJC (बेचलर ऑफ़ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) और MJC (मास्टर ऑफ़ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री 2011 में हरिसिंह गौर केंद्रीय विश्वविद्यालय सागर मप्र से हासिल की है। उन्होंने भोपाल के स्वदेश, राज एक्सप्रेस, राष्ट्रीय हिंदी मेल, सांध्य प्रकाश, नवदुनिया और हरिभूमि जैसे बड़े समाचार पत्र समूहों में काम किया है। और पढ़ें