खंडवा
खंडवा जिले के हरसूद में बुधवार को आयोजित अखिल भारतीय किन्नर महासम्मेलन के दौरान किन्नर समुदाय ने एक भव्य शोभायात्रा निकाली। इस शोभायात्रा में करीब 5 हजार किन्नर और अन्य लोग शामिल हुए। यात्रा का आयोजन 22 से 30 दिसंबर तक चल रहे महासम्मेलन के हिस्से के रूप में हुआ, जिसमें देशभर से किन्नर समुदाय के लोग सम्मिलित हो रहे हैं। शोभायात्रा के दौरान बैंड-बाजे, बग्घियों और कलश धारण कर किन्नरों ने अपनी पारंपरिक धारा का प्रदर्शन किया।
शोभायात्रा का भव्य आयोजन
शोभायात्रा का मार्ग 5 किलोमीटर लंबा था और इस यात्रा में 3 घंटे से अधिक समय लगा। किन्नर गुरू पारंपरिक वेशभूषा में सजे-धजे थे और लाखों रुपये के गहनों से अलंकृत थे। इस यात्रा में कुल 5 बग्घियों में किन्नर गुरू सवार थे, जो लोगों पर आशीर्वाद बरसा रहे थे। सुरक्षा के लिहाज से सशस्त्र निजी सुरक्षा गार्ड भी शोभायात्रा में शामिल थे, जिससे कोई भी अप्रिय घटना न हो।
जनता ने लिया आशीर्वाद
हरसूद में यात्रा के दौरान 10 से अधिक स्थानों पर लोगों ने फूलों की बारिश की और किन्नर समुदाय का स्वागत किया। इसके साथ ही तुलादान भी किया। जनजातीय कार्य मंत्री डॉ विजय शाह ने भी इस महासम्मेलन में आकर किन्नर समुदाय का स्वागत किया और उनसे आशीर्वाद लिया। किन्नर गुरू माला मौसी ने बताया कि इस महासम्मेलन का उद्देश्य सुख-समृद्धि की कामना के लिए सभी का सहयोग प्राप्त करना है।
देशभर से पहुंचे किन्नर समुदाय के लोग
इस महासम्मेलन में जम्मू, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान सहित अन्य राज्यों से किन्नर समुदाय के लोग हिस्सा लेने के लिए आए हैं। यह आयोजन हरसूद के शहरवासियों के सहयोग से आयोजित किया है, जो सभी के सुख-समृद्धि की कामना कर रहे हैं।

“माय सीक्रेट न्यूज़” यह एक ऑनलाइन वेबसाइट है, जो आपको देश – दुनिया और आपके आसपास की हर छोटी-बड़ी खबरों को आप तक पहुंचाती है। इस वेबसाइट का संचालन वरिष्ठ पत्रकार पुष्पेन्द्र जी कर रहे हैं। उन्होंने पत्रकारिता में BJC (बेचलर ऑफ़ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) और MJC (मास्टर ऑफ़ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री 2011 में हरिसिंह गौर केंद्रीय विश्वविद्यालय सागर मप्र से हासिल की है। उन्होंने भोपाल के स्वदेश, राज एक्सप्रेस, राष्ट्रीय हिंदी मेल, सांध्य प्रकाश, नवदुनिया और हरिभूमि जैसे बड़े समाचार पत्र समूहों में काम किया है। और पढ़ें
इस वेबसाइट का संचालन मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से हो रहा है, जहाँ से प्रदेश की राजनीति से लेकर विकास की योजनाएं तैयार होती हैं।दे श व प्रदेश जिले की ताजा अपडेट्स व राजनीतिक प्रशासनिक खबरों के लिए पढ़ते रहिए हमारी वेबसाइट (my secret news. Com )👈 ✍️ पुष्पेन्द्र , (वरिष्ठ पत्रकार) भोपाल, मप्र