सवाई माधोपुर।
सवाई माधोपुर नगर परिषद को एक बार फिर नया सभापति मिला है। बुधवार को वार्ड नंबर 23 की पार्षद मेघा वर्मा ने कार्यवाहक सभापति का पदभार संभाला। उल्लेखनीय है कि तत्कालीन सभापति विमल महावर के रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार होने के बाद यह पद खाली हो गया था।
मेघा वर्मा ने बुधवार दोपहर को अपने परिजनों और भाजपा कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में विधिवत पूजा-अर्चना के बाद कार्यभार ग्रहण किया। इस अवसर पर नगर परिषद कार्यालय में आयुक्त पंकज मीणा ने उन्हें कार्यभार ग्रहण करवाने की औपचारिकताएं पूरी कीं। पदभार ग्रहण करने के बाद मेघा वर्मा ने कहा कि उनका मुख्य उद्देश्य नगर परिषद क्षेत्र में विकास कार्यों को गति देना और पर्यटन के दृष्टिकोण से क्षेत्र को समृद्ध बनाना होगा। उन्होंने विकास के नए आयाम स्थापित करने की प्रतिबद्धता जताई। गौरतलब है कि पूर्व सभापति विमल महावर के रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़े जाने के बाद नगर परिषद में लगातार बदलाव हुए हैं। इस दौरान कई कार्यवाहक सभापति अल्प अवधि के लिए नियुक्त किए गए। इससे पहले वार्ड नंबर 14 के पार्षद सुनील कुमार तिलकर ने कार्यवाहक सभापति के रूप में अपना छह माह का कार्यकाल पूरा किया। कार्यभार ग्रहण करने के मौके पर भाजपा कार्यकर्ताओं और नगर के विभिन्न वार्ड पार्षदों ने मेघा वर्मा का फूल मालाओं से स्वागत किया और उन्हें शुभकामनाएं दीं। पदभार संभालने के बाद मेघा ने नगर परिषद क्षेत्र में विकास कार्यों की प्राथमिकता तय करने की बात कही। उन्होंने पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए विशेष योजनाओं पर कार्य करने की बात दोहराई।

“माय सीक्रेट न्यूज़” यह एक ऑनलाइन वेबसाइट है, जो आपको देश – दुनिया और आपके आसपास की हर छोटी-बड़ी खबरों को आप तक पहुंचाती है। इस वेबसाइट का संचालन वरिष्ठ पत्रकार पुष्पेन्द्र जी कर रहे हैं। उन्होंने पत्रकारिता में BJC (बेचलर ऑफ़ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) और MJC (मास्टर ऑफ़ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री 2011 में हरिसिंह गौर केंद्रीय विश्वविद्यालय सागर मप्र से हासिल की है। उन्होंने भोपाल के स्वदेश, राज एक्सप्रेस, राष्ट्रीय हिंदी मेल, सांध्य प्रकाश, नवदुनिया और हरिभूमि जैसे बड़े समाचार पत्र समूहों में काम किया है। और पढ़ें
इस वेबसाइट का संचालन मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से हो रहा है, जहाँ से प्रदेश की राजनीति से लेकर विकास की योजनाएं तैयार होती हैं।दे श व प्रदेश जिले की ताजा अपडेट्स व राजनीतिक प्रशासनिक खबरों के लिए पढ़ते रहिए हमारी वेबसाइट (my secret news. Com )👈 ✍️ पुष्पेन्द्र , (वरिष्ठ पत्रकार) भोपाल, मप्र