MY SECRET NEWS

भोपाल
श्रम, पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री प्रहलाद सिंह पटेल ने कहा कि सरकार श्रमिकों के कल्याण और उनके स्वास्थ्य की बेहतरी के लिए निरंतर कार्य कर रही है। आगामी समय में श्रमिकों के लिए स्वास्थ्य सेवाओं को और अधिक सुलभ एवं प्रभावी बनाने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे। मंत्री श्री पटेल बुधवार को कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी) की क्षेत्रीय परिषद की 91वीं बैठक को संबोधित कर रहे थे।

मंत्री श्री पटेल की अध्यक्षता में हुई बैठक में कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की गई। बैठक में बुधनी (नर्मदापुरम) तथा नेमावर में नई डिस्पेंसरी की स्थापना, जबलपुर में 100 बिस्तरों के आधुनिक अस्पताल की योजना, ईएसआई अस्पतालों में भर्ती रोगियों के बीमा संबंधी मुद्दे एवं अन्य आवश्यक विषयों पर विचार-विमर्श किया गया। इस अवसर पर विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

 

Loading spinner
यूजफुल टूल्स
QR Code Generator

QR Code Generator

Age Calculator

Age Calculator

Word & Character Counter

Characters: 0

Words: 0

Paragraphs: 0