जबलपुर में मंत्री राकेश सिंह ने फहराया तिरंगा: परेड की सलामी ली; मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया

जबलपुर में मंत्री राकेश सिंह ने फहराया तिरंगा: परेड की सलामी ली; मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया

  • Minister Rakesh Singh hoisted the tricolor in Jabalpur: took the salute of the parade; read out the message of the Chief Minister

जितेन्द्र श्रीवास्तव (विशेष संवाददाता)

जबलपुर। लोकतंत्र का महापर्व गणतंत्र दिवस संस्कार धानी में धूम धाम से मनाया जा रहा है। सभी शासकीय और अशासकीय संस्थाओं में देश की आन बान का प्रतीक राष्ट्रीय ध्वज शान से फहराया गया। गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह पुलिस लाइन स्थित मैदान में आयोजित किया गया। प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह के द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया और परेड की सलामी ली ।

मुख्यमंत्री के संदेश का किया वाचन

गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह ने मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया। मुख्यमंत्री के संदेश में मोहन सरकार के एक वर्ष के कार्यकाल की उपलब्धियों और केंद्र एवं राज्य शासन की नई योजनाओं के बारे में बताया गया।

सांस्कृतिक कार्यक्रमों की हुई प्रस्तुति

गणतंत्र दिवस समारोह में कई सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुति हुई। इसके अलावा सार्थक संदेश देने वाली झांकियां भी सभी के आकर्षण का केंद्र रहीं। वहीं विभिन्न विभागों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों को समारोह के दौरान पुरस्कृत किया गया।

समारोह में ये रहे उपस्थित

76 वें गणतंत्र दिवस पर आयोजित समारोह में महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू, नगर निगम अध्यक्ष रिकुंज विज, आई जी अनिल कुशवाहा, संभागायुक्त अभय वर्मा, डीआई जी अतुल सिंह, कलेक्टर दीपक सक्सेना,एसपी सम्पत उपाध्याय सहित स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं स्कूल के विद्यार्थी मौजूद रहे।

जबलपुर मध्य प्रदेश लेटेस्ट खबरें