एमपी लोकसभा चुनाव चरण 4 : 11 बजे तक 32.38 फीसदी मतदान

एमपी लोकसभा चुनाव चरण 4 : 11 बजे तक 32.38 फीसदी मतदान


MP Lok Sabha phase 4 elections: 32.38 percent voting till 11 am

इन विधानसभा क्षेत्रों में सबसे अधिक मतदान

मध्य प्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने मतदान को लेकर भोपाल में प्रेसवार्ता की। जिसमें उन्होंने बताया कि 11 बजे तक की स्थिति में सर्वाधिक मतदान वाली प्रथम तीन विधानसभाओं में रतलाम जिले की सैलाना में 40.13%, रतलाम ग्रामीण में 39.37% और उज्जैन के तराना में 39.04% मतदान हुआ है। वहीं, देवास 35.83%, उज्जैन 34.25%, मंदसौर 34.12%, रतलाम 34.04%, धार 32.62%, इंदौर 25.01%, खरगोन 33.52% और खंडवा में अब तक 31.87% मतदान हुआ है।

यूट्यूब