भोपाल
प्रधानमंत्री जन औषधि दिवस के उपलक्ष्य में आज भोपाल के शिवाजी नगर स्थित भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी परिसर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में खजुराहो सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा और विधायक श्री भगवान दास सबनानी शामिल हुए। कार्यक्रम में सांसद श्री शर्मा और विधायक श्री सबनानी ने जन औषधि केंद्रों के माध्यम से मिल रहे फायदों के बारे में चर्चा की। उन्होंने आम जन से भारतीय जन औषधि केन्द्र से मिलने वाली दवाइयों से होने वाले लाभ की भी जानकारी ली। इस दौरान भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी राज्य कार्यालय में चिकित्सालय के पदाधिकारियों से विभिन्न विषयों पर बातचीत की। कार्यक्रम में मध्य प्रदेश रेडक्रॉस राज्य शाखा के चेयरमैन डॉ. गगन कोल्हे एवं जनरल सेक्रेटरी श्री रामेन्द्र सिंह, प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि परियोजना मध्य प्रदेश के सहायक प्रबंधक अनुज तिवारी, मेडिकल संचालक श्रीमती अनिला गुप्ता भोपाल उपस्थित रहे ।
उल्लेखनीय है कि हर साल 7 मार्च को 'जन औषधि दिवस' मनाया जाता है ताकि इस योजना के बारे में जागरूकता बढ़ाई जा सके और जेनेरिक दवाओं के इस्तेमाल को बढ़ावा दिया जा सके। इस पहल को समर्थन देने के लिए 1 से 7 मार्च तक पूरे देश में सप्ताह भर के कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। अभी तक देश में 15 हजार से अधिक जनऔषधि केंद्र खोले जा चुके हैं। जन औषधि केंद्रों पर ब्रांडेड दवाओं की तुलना में 50% से 80% तक सस्ती दवाएं मिलती हैं।

“माय सीक्रेट न्यूज़” यह एक ऑनलाइन वेबसाइट है, जो आपको देश – दुनिया और आपके आसपास की हर छोटी-बड़ी खबरों को आप तक पहुंचाती है। इस वेबसाइट का संचालन वरिष्ठ पत्रकार पुष्पेन्द्र जी कर रहे हैं। उन्होंने पत्रकारिता में BJC (बेचलर ऑफ़ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) और MJC (मास्टर ऑफ़ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री 2011 में हरिसिंह गौर केंद्रीय विश्वविद्यालय सागर मप्र से हासिल की है। उन्होंने भोपाल के स्वदेश, राज एक्सप्रेस, राष्ट्रीय हिंदी मेल, सांध्य प्रकाश, नवदुनिया और हरिभूमि जैसे बड़े समाचार पत्र समूहों में काम किया है। और पढ़ें