भोपाल
मध्य प्रदेश में लंबे समय के बाद लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग में इतने पदों पर भर्ती की जा रही है. मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC 2024) ने लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग के लिए बंपर भर्तियों का ऐलान किया है. विभाग की तरफ से 1085 पदों पर भर्तियां निकाली गई हैं. आपको बता दें कि ये भर्ती बिना किसी परीक्षा के की जाएंगी. यह भर्तियां इंटरव्यू के आधार पर की जाएंगी. आइए जानते हैं कि किस पद पर कितनी भर्तियां निकाली गई हैं और आवेदन के लिए जरूरी योग्यता क्या है.
कब से कर सकते हैं आवेदन?
इस भर्ती के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट mppsc.mp.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए आवेदन प्रक्रिया 13 अगस्त से शुरू होगी, आवेदन की अंतिम तारीख 12 सितंबर तय की गई है. इसके साथ ही आवेदन में करेक्शन के लिए 16 अगस्त से लेकर 14 सितंबर तक का समय मिलेगा. आयोग की तरफ से आवेदन जमा करने की अंतिम तारीख 20 सितंबर तय की गई है.
इन पदों पर निकली भर्ती
मेडिकल विशेषज्ञ: 239 पद
रेडियोलॉजी विशेषज्ञ: 38 पद
स्त्री रोग विशेषज्ञ: 207 पद
शिशु रोग विशेषज्ञ: 159 पद
सर्जरी विशेषज्ञ: 267 पद
एनेस्थिसिया विशेषज्ञ : 175 पद
कुल पदों की संख्या : 1085
कैसे करें आवेदन?
सबसे पहले MPPSC की ऑफिशियल वेबसाइट mppsc.mp.gov.in पर जाएं.
अब "ऑनलाइन आवेदन करें" लिंक पर क्लिक करें.
यहां जाकर एक नया अकाउंट बनाएं.
फॉर्म में जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें.
जरूरी फीस का भुगतान करें.
फॉर्म का प्रिंटआउट लेकर जरूर रखें.
कितना लगेगा आवेदन शुल्क?
मध्य प्रदेश के मूल निवासी अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग और दिव्यांगजन की श्रेणी से फॉर्म भरने पर 1000 रुपए आवेदन फीस का भुगतान करना होगा. वहीं शेष अन्य सभी कैटेगरी के उम्मीदवारों को 2000 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा.

“माय सीक्रेट न्यूज़” यह एक ऑनलाइन वेबसाइट है, जो आपको देश – दुनिया और आपके आसपास की हर छोटी-बड़ी खबरों को आप तक पहुंचाती है। इस वेबसाइट का संचालन वरिष्ठ पत्रकार पुष्पेन्द्र जी कर रहे हैं। उन्होंने पत्रकारिता में BJC (बेचलर ऑफ़ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) और MJC (मास्टर ऑफ़ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री 2011 में हरिसिंह गौर केंद्रीय विश्वविद्यालय सागर मप्र से हासिल की है। उन्होंने भोपाल के स्वदेश, राज एक्सप्रेस, राष्ट्रीय हिंदी मेल, सांध्य प्रकाश, नवदुनिया और हरिभूमि जैसे बड़े समाचार पत्र समूहों में काम किया है। और पढ़ें