MY SECRET NEWS

सागर

मध्य प्रदेश की बेटी ने एक बार फिर अपने शहर का ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश का नाम रोशन किया है। सागर की रहने वाली गरिमा यादव ने जूनियर राष्ट्रीय मिनी गोल्फ प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रच दिया है।

जानकारी अनुसार, दसवीं सब जूनियर राष्ट्रीय मिनी गोल्फ प्रतियोगिता का आयोजन तमिलनाडु में 27 दिसंबर से 2 जनवरी तक किया गया था। जिसमें सागर जिला मिनी गोल्फके पांच खिलाड़ियों ने शिरकत की थी। महिला वर्ग में गरिमा यादव ने मध्य प्रदेश का प्रतिनिधित्व किया। सागर की गरिमा यादव ने डबल्स इवेंट में स्वर्ण और कांस्य पदक जीता है। गरिमा के पिता अनिरुद्ध यादव किराए से वॉटर प्लांट लिए हुए हैं, जिसका वे काम करते हैं। उनकी दो बेटियां हैं जिसमें गरिमा बड़ी बेटी है। मकरोनिया आनंद नगर निवासी अनिरुद्ध अपनी बेटियों को बेटों की तरह रखते हैं।

गरिमा यादव अब इवेंट में सागर का नाम रोशन करने के बाद शहर वापस लौट रही हैं। परिवार के लोगों ने उनके स्वागत की तैयारी भी कर रखी है। वहीं बालक वर्ग में शौर्यवर्धन जयशेकर एवं सत्यनारायण रैदास ने टीम इवेंट में रजत पदक अपने नाम किया। सृजन बिल्थरे ने टीम इवेंट में रजत पदक अपने नाम किया एवं निशांत आठिया ने टीम इवेंट में कांस्य पदक हासिल किया।

सागर डिस्ट्रिक्ट मिनी गोल्फ के खिलाड़ियों की इस उपलब्धि पर मध्यप्रदेश मिनि गोल्फके सेकेट्री कौशल शिवरे एवं इंडिया मिनी गोल्फसेकेट्री सूरज एवं सागर डिस्ट्रिक्ट मिनि गोल्फ फेडरेशन के सभी सदस्य मिलिंद देवस्कर, संजय जैन, आरिफ अंसारी, विक्रम श्रीवास्तव, अनवर खान, उमर कुरैशी ने कोच जीशान कुरैशी एवं खिलाड़ियों के प्रदर्शन की तारीफ की। इसके साथ ही उज्जवल भविषय की कामना की। गरिमा यादव दीपक मेमोरियल स्कूल की 11वीं कक्षा की छात्रा हैं।

यूजफुल टूल्स
QR Code Generator

QR Code Generator

Age Calculator

Age Calculator

Word & Character Counter

Characters: 0

Words: 0

Paragraphs: 0