MY SECRET NEWS

मुंबई

मुकेश खन्ना भीष्म पितामह के अलावा सुपरहीरो शक्तिमान के रोल को लेकर खूब फेमस रहे हैं। जब-तब वो अपने इस किरदार को याद भी किया करते हैं। अब मुकेश खन्ना एक बार फिर से शक्तिमान वाले कॉस्ट्यू में नजर आए और उनका अंदाज देखकर उनके फैन्स ही अब उनकी आलोचना कर रहे हैं।

मुकेश खन्ना अपने शक्तिमान वाले रोल के लिए खूब जाने जाते हैं। इंडियन सुपरहीरो पर बना ये टीवी शो घर-घर में लोगों को काफी पसंद आया था। हाल ही में इस शो पर फिल्म बनाने की खबर सामने आई थी और कहा गया था कि रणवीर सिंह शक्तिमान की भूमिका में दिखेंगे। हालांकि, मुकेश खन्ना को रणवीर का शक्तिमान बनना भी पसंद नहीं आया था। मुकेश खन्ना का कहना था कि शक्तिमान का किरदार निभाने के लिए कोई ऐसा एक्टर होना चाहिए जो ईमानदार और मासूम हो। उन्होंने साफ शब्दों में ये कहा था कि मुकेश खन्ना ने कहा था कि रणवीर सिंह के बिना कपड़ों के फ़ोटोशूट की वजह से ही वे नहीं चाहते कि रणवीर शक्तिमान का किरदार निभाएं।

'मैंने शक्तिमान में अच्छा प्रदर्शन किया क्योंकि यह मेरे अंदर से आई है'

मुकेश खन्ना ने अनाउंस किया है कि 'शक्तिमान' एक बार फिर से वापस आ रहा है। उन्हेंने अपने सोशल मीडिया पर कुछ वीडियोज़ पोस्ट किए हैं जिसमें वो शक्तिमान के लुक में दिख रहे हैं। इस बीच, मुकेश खन्ना ने शक्तिमान वालें कपड़ों में नजर आने को लेकर ANI को दिए एक इंटरव्यू में बताया, 'यह मेरे भीतर का कॉस्ट्यूम है, मुझे पर्सनली यही लगता है, मेरे दिमाग में ये है कि ये कॉस्ट्यूम मेरे भीतर से आई है। मैंने शक्तिमान में अच्छा प्रदर्शन किया क्योंकि यह मेरे अंदर से आई है, एक्टिंग का मतलब आत्मविश्वास है। जब मैं शूटिंग कर रहा होता हूं तो मैं कैमरे के बारे में भूल जाता हूं। मैं फिर से शक्तिमान बनने पर दूसरों से ज़्यादा खुश हूं।'

'अब समय आ गया है कि वह इस किरदार और कॉस्ट्यूम से बाहर निकलें'

उन्होंने आगे कहा, 'मैं अपना वो कर्तव्य निभा रहा हूं जो मैंने 1997 में शुरू किया था और जो 2005 तक चला। मुझे लगता है कि मेरा काम 2027 में भी लोगों तक पहुंचना चाहिए क्योंकि आज की पीढ़ी अंधी दौड़ रही है। उन्हें रोकना होगा और उन्हें खुद को संभालने के लिए कहना होगा।' हालांकि, 90 के दशक में 'शक्तिमान' इंजॉय कर चुके वो बच्चे आज बड़े हो गए हैं और वो ये सब देखकर बहुत खुश नहीं हैं। उन्हें लगता है कि अब समय आ गया है कि वह इस किरदार और कॉस्ट्यूम से बाहर निकलें और आगे बढ़ जाएं।

'यार ये अतीत में फंस गए हैं, कोई इनको बाहर निकालो'

एक यूजर ने कहा, 'जरा सोचिए कि कुछ मुकाबलों के बाद शक्तिमान को मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया जाता है।' एक अन्य यूजर ने कहा, 'शक्तिमान को बर्बाद मत करो।' एक यूजर ने लिखा- यार ये अतीत में फंस गए हैं, कोई इनको बाहर निकालो। एक और ने कहा, 'क्यों शक्तिमान की बेइज्जती करवा रहे हो बार-बार खुद आकर, अब किसी और को आने का मौका दो।'

'अब यह एक बुरे सपने में बदलने की राह पर है'

एक यूजर ने कहा, 'अब आगे बढ़ने का समय आ गया है। वह कैमियो कर सकते थे या कोई ऐसा रोल जो समय-समय पर नए शक्तिमान को सलाह देता ताकि उनका अहंकार भी संतुष्ट हो सके। एक यूजर ने लिखा- इस इंसान को कुछ हो गया है! शक्तिमान हममें से कई लोगों के लिए एक प्यारी याद थी, अब यह एक बुरे सपने में बदलने की राह पर है! एक ने कहा- दद्दू जी ये क्या करने जा रहे हैं।

Loading spinner
यूजफुल टूल्स
QR Code Generator

QR Code Generator

Age Calculator

Age Calculator

Word & Character Counter

Characters: 0

Words: 0

Paragraphs: 0