MY SECRET NEWS

भोपाल
सीएम डॉ. मोहन यादव सरकार के 1 साल पूरा होने पर कांग्रेस वादा खिलाफी का आरोप लगाते हुए विधानसभा का घेराव करने की तैयारी कर चुकी है. आज 50,000 से ज्यादा कार्यकर्ताओं व नेताओं के इस आंदोलन में शामिल होने के दावे किए जा रहे हैं. पुलिस प्रशासन द्वारा भी आंदोलन को लेकर पूरी तैयारी कर ली गई है.

मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता मुकेश नायक ने बताया कि विधानसभा चुनाव 2023 में भारतीय जनता पार्टी ने अपने घोषणा पत्र में कई ऐसे वादे किए थे जो अभी तक पूरे नहीं हुए हैं. महिलाओं को 3000 रुपये लाडली बहना योजना के तहत दिए जाने के साथ-साथ अन्य कई वादे भी बीजेपी ने लोगों से किए थे, मगर एक साल का कार्यकाल पूर्ण होने के बावजूद इन बातों को पूरा नहीं किया जा सका है. इसी के चलते कांग्रेस कमेटी ने आंदोलन शुरू कर दिया है.

करप्शन और क्राईम होगा मुद्दा
उन्होंने कहा कि आज जवाहर चौक में दोपहर 12:00 बजे तक कार्यकर्ता और नेता एकत्रित होंगे. इसके बाद नई विधानसभा की ओर पैदल रैली निकाली जाएगी. उन्होंने दावा किया कि इस आंदोलन में 50,000 से ज्यादा लोगों के शामिल होने की उम्मीद है. आप प्रदेश प्रवक्ता का यह भी कहना है कि करप्शन और क्राईम को लेकर भी मुद्दे आंदोलन में उठाए जाएंगे.

कांग्रेस नेताओं की होगी गिरफ्तारी
भोपाल का पुलिस कमिश्नर ने पहले ही आदेश जारी करते हुए नई विधानसभा के आसपास 5 किलोमीटर की परिधि में किसी भी प्रकार के आंदोलन को अनुमति देने से इंकार करते हुए आदेश जारी किया. ऐसी स्थिति में भी कांग्रेस आंदोलन कर रही है. कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता मुकेश नायक के मुताबिक कांग्रेस का यह आंदोलन पूरी तरह शांतिपूर्ण है और अनुशासन के साथ कांग्रेस नेताओं द्वारा गिरफ्तारी दी जाएगी.

Loading spinner
यूजफुल टूल्स
QR Code Generator

QR Code Generator

Age Calculator

Age Calculator

Word & Character Counter

Characters: 0

Words: 0

Paragraphs: 0