झुंझुनू.
झुंझुनू जिले में स्वास्थ्य एवं चिकित्सा विभाग के पास लैब, नर्सिंग होम, हॉस्पिटल की संख्या कुल 202 थी, जिले का जब सर्वे किया गया तो उसमें यह पाया गया के स्वास्थ्य विभाग के पास 202 की संख्या दर्ज है, लेकिन जिले में हजारों की तादाद में अवैध रूप से संचालन हो रहे हैं, जो जनता का खून चूस रहे हैं और मनमाने दाम वसूल रहे है।
गुढ़ा गोड़जी मे स्वास्थ्य विभाग की टीम को देखकर लैब संचालकों में अफरातफरी मची और दुकान बंद कर भागने लगे। कल की कार्रवाई में सेंट्रल लैब, भारत लैब, शिव लैब, सरस्वती लैब, सोनू लैब, राजधानी लैब, अपोलो लैब, इन सभी को नोटिस देकर 3 से 7 दिनों में कागजात जमा करने के लिए पाबंद किया गया है। अवैध किसी भी लैब में ना तो टेक्नीशियन है और ना ही उस जांच को वेरीफाई करने वाला डॉक्टर है। आमजन इन्हीं से जांच करवाते हैं और इन्हीं के द्वारा बताई गई जांच के आधार पर डॉक्टर से दवाई भी ले लेते हैं। अब ऐसी जांच की क्या सत्यता होगी जिसका ना तो किसी प्रशिक्षित द्वारा जांच की गई है और ना ही किसी डॉक्टर ने उस जांच को वेरीफाई किया है, ऐसे में आमजन को गलत जांच रिपोर्ट के आधार पर ही अपना इलाज करवाना पड़ रहा है।

“माय सीक्रेट न्यूज़” यह एक ऑनलाइन वेबसाइट है, जो आपको देश – दुनिया और आपके आसपास की हर छोटी-बड़ी खबरों को आप तक पहुंचाती है। इस वेबसाइट का संचालन वरिष्ठ पत्रकार पुष्पेन्द्र जी कर रहे हैं। उन्होंने पत्रकारिता में BJC (बेचलर ऑफ़ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) और MJC (मास्टर ऑफ़ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री 2011 में हरिसिंह गौर केंद्रीय विश्वविद्यालय सागर मप्र से हासिल की है। उन्होंने भोपाल के स्वदेश, राज एक्सप्रेस, राष्ट्रीय हिंदी मेल, सांध्य प्रकाश, नवदुनिया और हरिभूमि जैसे बड़े समाचार पत्र समूहों में काम किया है। और पढ़ें