लखनऊ
केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार वक्फ बोर्ड की शक्तियों को कम करने की तैयारी में है। बताया जा रहा है कि वक्फ बोर्ड एक्ट में कई संशोधनों को मंजूरी दी जा सकती है। विपक्ष इसका पुरजोर विरोध जता रहा है। सपा मुखिया अखिलेश यादव ने भी हमला बोला है। सोमवार को उन्होंने कहा- 'बीजेपी के पास हिंदू और मुसलमान के अलावा कोई मुद्दा नहीं है।
वह हमेशा इस ताक में रहती है कि कैसे मुसलमान भाइयों के अधिकार को कम किया जाए। हमारे मुख्यमंत्री जी कितने समझदार हैं, जरा सोचिए। उनको पता चला कि नजूल कोई उर्दू शब्द है तो ये जरूर मुसलमानों से जुड़ा मामला है। उन्हें अधिकारी समझाते रहे कि यह कुछ और मामला है पर मुख्यमंत्री ने कहा कि ये मुसलमानों से जुड़ी जमीनें हैं। सोचिए, जो व्यक्ति सिर्फ नजूल शब्द सुनकर पूरा प्रयागराज खाली करवा दे रहा है, पूरा गोरखपुर खाली करवा दे रहा है। गोरखपुर में उनका कुछ स्वार्थ है या उनके साथियों का स्वार्थ है।'
सपा नेता जनेश्वर मिश्र के जन्मदिवस के मौके पर अखिलेश यादव लखनऊ स्थित जनेश्वर पार्क में आए थे। यहां मीडिया से बातचीत में उन्होंने कई मुद्दों को लेकर योगी सरकार को घेरा। अखिलेश ने कहा- 'बीजेपी चुनाव से पहले षडयंत्र करना चाहती है। उनका लक्ष्य पहले दिन से रहा है कि समाजवादियों को कैसे बदनाम किया जाए। मुसलमानों को लेकर उनकी जो सोच है वह अलोकतांत्रिक और असंवैधानिक है। एक मुख्यमंत्री अगर लोकतंत्र और संविधान पर भरोसा नहीं करता है तो वह योगी नहीं हो सकता है। हाथरस में एक प्रवचनकर्ता के आयोजन के लिए बीजेपी के विधायकों ने चिट्ठी लिखी थी, लेकिन प्रशासन के अफसरों ने जरूरी कार्रवाई नहीं की। इसकी वजह से भगदड़ में 100 से ज्यादा लोगों को जान गंवानी पड़ी। कई लोगों के हाथ और पैर टूट गए पर इस सरकार से उनको कोई मदद नहीं मिली।'
'यादव जाति देखकर पुलिस ने लड़के को पकड़ लिया'
सपा मुखिया ने कहा- 'बीजेपी के मुख्यमंत्री चाहते हैं कि यूपी पुलिस इनका कार्यकर्ता बन जाए। लखनऊ के गोमती नगर में कुछ युवकों ने बाइक सवार पुरुष और महिला के साथ बदसलूकी की। पुलिस ने कई आरोपियों को अरेस्ट किया लेकिन मुख्यमंत्री ने विधानसभा में सिर्फ यादव और मुस्लिम युवकों का नाम लिया। मुझे सुनने में आया है कि जो यादव लड़का पकड़ा गया, वह हूटिंग में शामिल नहीं था। वह वहां पर चाय पीने गया था। चूंकि वह यादव था, इसलिए पुलिस ने उसे पकड़ लिया। हम आपको बता रहे हैं कि जब कभी भी सपा की सरकार आएगी, बीजेपी का कार्यकर्ता बनकर काम कर रहे पुलिस अफसरों पर कार्रवाई की जाएगी।'
हरिशंकर तिवारी मुद्दे पर ये बोले
पिछले दिनों गोरखपुर के टांडा गांव में पूर्व कैबिनेट मंत्री हरिशंकर तिवारी की प्रतिमा से जुड़े विवाद पर भी अखिलेश ने प्रतिक्रिया व्यक्त की। उन्होंने कहा- 'बीजेपी का एक ही काम है काम बिगाड़ना। अगर हरिशंकर तिवारी के परिवार के लोग उन्हें सम्मान देना चाहते हैं, उनकी प्रतिमा लगाना चाहते हैं तो सरकार को कहां से ये सब कानून याद आ जाते हैं। ये लोग डराने का काम करते हैं। ये डराकर, बुलडोजर दिखाकर और पुलिस को अपना कार्यकर्ता बनाकर कामयाब नहीं होंगे। जनता ने इस बार इनको सबक सिखा दिया है। आने वाले समय में अभी और सबक सिखाएगी।'

“माय सीक्रेट न्यूज़” यह एक ऑनलाइन वेबसाइट है, जो आपको देश – दुनिया और आपके आसपास की हर छोटी-बड़ी खबरों को आप तक पहुंचाती है। इस वेबसाइट का संचालन वरिष्ठ पत्रकार पुष्पेन्द्र जी कर रहे हैं। उन्होंने पत्रकारिता में BJC (बेचलर ऑफ़ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) और MJC (मास्टर ऑफ़ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री 2011 में हरिसिंह गौर केंद्रीय विश्वविद्यालय सागर मप्र से हासिल की है। उन्होंने भोपाल के स्वदेश, राज एक्सप्रेस, राष्ट्रीय हिंदी मेल, सांध्य प्रकाश, नवदुनिया और हरिभूमि जैसे बड़े समाचार पत्र समूहों में काम किया है। और पढ़ें
इस वेबसाइट का संचालन मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से हो रहा है, जहाँ से प्रदेश की राजनीति से लेकर विकास की योजनाएं तैयार होती हैं।दे श व प्रदेश जिले की ताजा अपडेट्स व राजनीतिक प्रशासनिक खबरों के लिए पढ़ते रहिए हमारी वेबसाइट (my secret news. Com )👈 ✍️ पुष्पेन्द्र , (वरिष्ठ पत्रकार) भोपाल, मप्र