MY SECRET NEWS

लोगो ने दूरभाष के माध्यम से कलेक्टर को बताई समस्याएं

कलेक्टर ने 7 दिवस में निराकरण करने के दिए निर्देश

शहडोल
 कमिश्नर शहडोल संभाग श्री बीएस जामोद के मार्गदर्शन एवं निर्देशन में जनमानस की समस्याओं और शिकायतों के त्वरित निराकरण के उदेश्य से कलेक्टर शहडोल श्री तरूण भटनागर की पहल पर फोनइन कार्यक्रम शहडोल जिले में जिला प्रशासन द्वारा प्रारम्भ किया गया है। फोनइन कार्यक्रम में कलेक्टर श्री तरूण भटनागर दूरभाष पर प्रत्येक शुक्रवार को दोपहर 03 बजे से 05 बजे तक शहडोल जिले के दूर-दराज के लोगों की समस्याएं और शिकायतें सुनकर उनकी समस्याए और शिकायतों का त्वरित निराकरण सुनिश्चित करा रहे हैं। फोन इन कार्यक्रम में आज शहडोल जिले के दूर-दराज के लोगों ने कलेक्टर को अपनी समस्याएं बताई। जिस पर कलेक्टर ने लेागो की समस्याए और शिकयतों को अति गंभीरता के साथ सुना और समस्याओं के निराकरण करने के निर्देश संबंधित विभाग के अधिकारियेां को 7 दिवस के अंदर निराकरण की स्थिति से अवगत कराने के निर्देश दिए।

      गौरतलब है कि आमजन प्रत्येक शुक्रवार को दोपहर 3 बजे से सांय 5 बजे तक दूरभाष क्रमांक 07652-241700 पर कलेक्टर शहडोल से सीधा संवाद कर अपनी शिकायतांे से अवगत करा सकेंगे। इस नवाचार से शहडोल जिले के दूर-दराज क्षेत्रों से आने वाले लोगों का समय बचेगा और अन्य परेशानियों का सामना न करना पड़ेगा। साथ ही आसानी से कलेक्टर से घर बैठे सीधा संवाद कर अपनी समस्याओं को अवगत करा सकेंगें।

Leave a Comment

यूजफुल टूल्स
QR Code Generator

QR Code Generator

Age Calculator

Age Calculator

Word & Character Counter

Characters: 0

Words: 0

Paragraphs: 0