MY SECRET NEWS

श्रद्धालुओं को देवी दर्शन के लिए मिलेगा सुगम रास्ता

सिंगरौली

जिला मुख्यालय से लगभग 15 किलोमीटर दूरी पर ग्राम पिपराझांपी स्थित है । इस ग्राम के समीप एक पहाड़ी स्थित है जिसकी ऊंचाई लगभग 1050 मीटर है । पहाड़ी के शीर्ष पर  देवी माता का एक प्राचीन मंदिर स्थित है । किंतु उस मंदिर तक जाने के लिए कोई रास्ता या सीढ़ियां उपलब्ध नहीं है । जबकि प्रतिदिन आसपास एवं दूरस्थ क्षेत्रों से कई व्यक्ति प्रतिदिन  देवी दर्शन करने एवं सामाजिक कार्यों के लिए आते हैं । इसी प्रकार विभिन्न पारंपरिक दिवसों के अवसर पर आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या हजार तक पहुंच जाती है। अतः श्रद्धालुओं के आवेदन पर आवागमन सुगम बनाने के लिए एक सड़क की अत्यंत आवश्यकता थी । जिसे  एनसीएल के सी.आस.आर मद से स्वीकृत कराई गई है जिसका आज दिनांक 08 मार्च 2025 को देवसर विधानसभा के विधायक राजेन्द्र मेश्राम एवं कलेक्टर श्री शुक्ला के द्वारा विधिवत भूमि पूजन किया गया। शीघ्र ही इस पर कार्य प्रारंभ किया जाएगा । भूमि पूजन के दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष सुंदरलाल शाह, सरपंच ग्राम पंचायत पिपराझांपी सहित सैकड़ो की संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे । इस दौरान ग्राम वासियों के द्वारा  मंदिर में पानी की व्यवस्था बिजली व्यवस्था की मांग रखी गई जिससे कलेक्टर द्वारा संज्ञान में लेते हुए स्वीकृति प्रदान किया गया। इस पर कार्य जल्द ही प्रारंभ कर दिया जाएगा। सडक निर्माण की  स्वीकृती से ग्रामीणों में हर्ष व्यप्त है।

Loading spinner
यूजफुल टूल्स
QR Code Generator

QR Code Generator

Age Calculator

Age Calculator

Word & Character Counter

Characters: 0

Words: 0

Paragraphs: 0