MY SECRET NEWS

बालाघाट

 बालाघाट के शासकीय महाविद्यालय लामता की एक छात्रा का गणतंत्र दिवस परेड के लिए चयन हुआ है. उनका नाम प्राची झारिया है. परेड के दौरान प्राची राष्ट्रपति को सलामी देंगी. ऐसे में पूरे जिले के लिए यह एक गर्व की बात है. प्राची एक जनवरी से एक महीने तक दिल्ली में रहेंगी. पूरे प्रदेश से 8 लोगों का इस परेड के लिए चयन हुआ है. जिसमें बालाघाट से प्राची का चयन हुआ है.

प्राची बोलीं- वर्षों की मेहनत सफल हुई

 परेड के लिए चयनित प्राची झरिया से बातचीत की. वह नैनपुर की रहने वाली हैं. उन्होंने बताया कि इतने दिनों की मेहनत साकार हुई, ऐसे में बहुत अच्छा लग रहा है. माता-पिता भी काफी खुश हैं. प्राची बताती हैं कि वह दो साल से इस दिन के लिए मेहनत कर रही थीं. उन्होंने बताया कि वह बालाघाट जिले की पहली छात्रा हैं, जिनका गणतंत्र दिवस की परेड के लिए चयन हुआ है. वहीं, अब वह चाहती हैं कि आने वाले वर्षों में महाविद्यालय की और भी लोगों का चयन हो. प्राची ने बताया कि वह प्रोफेसर बनना चाहती है.

प्राची के चयन की ये रही प्रक्रिया
एनएसएस यानी राष्ट्रीय सेवा योजना की कॉर्डिनेटर डुलेश्वरी टेम्भरे ने बताया कि प्राची के चयन की प्रक्रिया काफी लम्बी रही है. इसके लिए प्राची ने काफी मेहनत की. सितंबर माह जिला स्तर शिविर लगता है, जिसमें दो स्वयंसेवकों को भेजा जाता है. यहां से चयन होकर विश्वविद्यालय भेजा जाता है. वहां से जिन लोगों का चयन हुआ उन्हें बिहार के पटना कैम्प के लिए भेजा गया. यहीं पर मध्य प्रदेश के NSS के 8 स्वयंसेवकों का चयन हुआ, जिसमें प्राची झरिया भी शामिल हैं. प्राची का चयनित होना ग्रामीण अंचलों के विद्यार्थियों के लिए प्रेरणा है. ऐसे में दूसरे स्वयंसेवकों को शून्य से शिखर पर जाने की प्रेरणा मिलेगी.

साथी छात्रा बोली- हमें प्राची से सीखने मिला
हमें प्राची दीदी से काफी कुछ सीखने को मिल रहा है. वहीं, उन्होंने हमें परेड के बारे में काफी कुछ बताया. कॉलेज सहित जिलेभर के लिए यह गर्व की बात है.

यूजफुल टूल्स
QR Code Generator

QR Code Generator

Age Calculator

Age Calculator

Word & Character Counter

Characters: 0

Words: 0

Paragraphs: 0