MY SECRET NEWS

मुंबई

रिएलिटी शो ‘रोडीज’ बहुत पॉपुलर रियलिटी शो है. इसमें पहले रघु राम जज के तौर पर नजर आते थे. आज भी कंटेस्टेंट्स को डांटने और सख्त अंदाज में बात करने वाले कई वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल होते हैं. वहीं, अब हाल ही में रघु राम ने 11 साल बाद शो क्यों छोड़ा इसका खुलासा किया है.

हाल ही में एक पॉडकास्ट में रघु राम ने बताया कि उस समय उनका व्यवहार ऐसा था, जिससे लोगों को परेशानी हो सकती थी, लेकिन वे बस अपनी नौकरी कर रहे थे. उन्होंने कहा कि वे ये नहीं जानते कि वो सही थे या गलत. अगर लोग उन बातों के लिए उनसे नफरत करते हैं, तो वो इसके लिए माफी नहीं मांगेंगे. रघु राम ने बताया कि उम्र के साथ दबाव महसूस होता है और ऐसा ही उनके साथ भी हुआ. इसी दबाव और बढ़ती दखलअंदाजी की वजह से उन्होंने और राजीव ने रोडीज़ छोड़ने का फैसला किया.

लोगों पर चिल्लाने को कहते थे मेकर्स
रघु राम ने आगे बात करते हुए बताया कि शो में उन्हें लोगों पर चिल्लाने के लिए कहा जाता था. ये ऐसा था जैसे आपको उनकी शर्तों पर काम करना पड़ता था. उन्होंने कहा कि ये एक्सपीरियंस अच्छा था, क्योंकि इससे सफलता मिलती थी, लेकिन आप खुद को खो देते हैं. रघु राम ने बताया कि आज का ‘रोडीज’ मेकर्स की सोच के हिसाब से है, लेकिन वे इसे ऐसा नहीं चाहते थे. उन्होंने ये भी कहा कि उनका ऑन-स्क्रीन व्यक्तित्व उनकी पर्सनल लाइफ और समाज में हो रही चीज़ों का रिफ्लेक्शन था.

शेयर किया शो का एक खास किस्सा
रघु राम ने आगे बताया कि उनकी इमेज हमेशा गुस्से वाले इंसान की बन गई थी, जबकि वे लोगों से वैसा ही व्यवहार करते हैं जैसा लोग उनसे करते हैं. उन्होंने कहा, ‘मैं आपसे उसी तरह पेश आऊंगा जैसे आप मुझसे. अगर कोई पहले से परेशान है, तो हम उससे प्यार से बात करेंगे’. उन्होंने रोडीज 9 के एक खास पल को याद किया, जहां एक कंटेस्टेंट, राजू बाबू चौधरी, जो वड़ा पाव का स्टॉल चलाता था, ने उनसे कहा, ‘सर, प्लीज एक बार मुस्कुरा दीजिए. मैं गरीब परिवार से हूं. अगर आप डांटेंगे तो डर जाऊंगा’. ये सुनकर रघु ने उसे गले लगा लिया था.

Loading spinner
यूजफुल टूल्स
QR Code Generator

QR Code Generator

Age Calculator

Age Calculator

Word & Character Counter

Characters: 0

Words: 0

Paragraphs: 0