नई दिल्ली
फेस्टिव सीजन में ट्रेन टिकट की मारामारी के बीच रेलवे की तरफ से टिकट बुकिंग के नियम में बदलाव किया गया है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अब यात्री ट्रेन के प्रस्थान की तारीख से केवल 60 दिन पहले ही IRCTC से टिकट बुक करा सकेंगे. मौजूदा समय में एडवांस टिकट बुकिंग की अवधि 120 दिन की है. नए नियम के तहत इसे बदलकर 60 दिन यानी पहले से एकदम आधा कर दिया गया है. यात्रियों की तरफ से लंबे समय से एडवांस टिकट बुकिंग के नियम को बदलने की मांग की जा रही थी. जिस पर अब रेलवे की तरफ से फैसला किया गया है.
पहले से बुक किये गए टिकट पर किसी प्रकार का असर नहीं
सूत्रों का दावा है कि टिकट बुकिंग से जुड़ा नया नियम 1 नवंबर 2024 से लागू किया जाएगा. पहले से बुक किए गए टिकट पर किसी तरह का असर नहीं होगा. आपको बता दें 1 नवंबर को दिवाली और 6 नवंबर को छठ पूजा के चलते रेलवे के सभी रूट पर टिकट बुकिंग को लेकर मारामारी मची हुई है. रेलवे यात्रियों की तरफ से टिकट बुकिंग के नियमों में बदलाव को लेकर लंबे समय से मांग हो रही थी. यात्रियों की तरफ से आरोप लगाए जाते थे कि बुकिंग शुरू होने के साथ ही एजेंट पहले ही सीट बुक कर देते हैं. इससे असल यात्रियों को टिकट मिलने में परेशानी होती है.
अब तक की व्यवस्था के मुताबिक यात्री चार महीने पहले ही अपनी सीट रिजर्व करवा सकते हैं। तत्काल टिकट की बुकिंग यात्रा की तिथि से एक दिन पहले की जा सकती है। रोज सुबह 10 बजे के बाद 3 एसी लेकर ऊपर की श्रेणी के लिए बुकिंग शुरू हो जाती है जबकि स्लीपर तत्काल बुकिंग सुबह 11 बजे से चालू हो जाती है। हालांकि, अगर टिकट 1 नवंबर से पहले ही बुक हो चुके हैं, तो एडवांस ट्रेन टिकट बुकिंग के नए नियमों का उन बुकिंग पर कोई असर नहीं पड़ेगा। इस घटनाक्रम के बाद आईआरसीटीसी के शेयर दोपहर 14:20 बजे 2.2% की गिरावट के साथ 867.60 रुपये पर कारोबार कर रहे थे। IRCTC से हर दिन 12.38 लाख टिकट बुक होते हैं।
खाने की क्वालिटी की निगरानी के लिए एआई लैस कैमरे लगाए
इस बीच भारतीय रेलवे अपने सिस्टम और प्रोसेस में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) को शामिल करने की तरफ तेजी से आगे बढ़ रहा है. रेलवे ने पहले ही लिनन और खाने की क्वालिटी की निगरानी के लिए एआई लैस कैमरे लगाए हैं. रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि हमने ट्रेनों की ऑक्यूपेंस की जांच के लिए एआई मॉडल की पुष्टि की. इससे यह पता लगाया गया कि ट्रेन में कितनी सीटें खाली हैं.

“माय सीक्रेट न्यूज़” यह एक ऑनलाइन वेबसाइट है, जो आपको देश – दुनिया और आपके आसपास की हर छोटी-बड़ी खबरों को आप तक पहुंचाती है। इस वेबसाइट का संचालन वरिष्ठ पत्रकार पुष्पेन्द्र जी कर रहे हैं। उन्होंने पत्रकारिता में BJC (बेचलर ऑफ़ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) और MJC (मास्टर ऑफ़ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री 2011 में हरिसिंह गौर केंद्रीय विश्वविद्यालय सागर मप्र से हासिल की है। उन्होंने भोपाल के स्वदेश, राज एक्सप्रेस, राष्ट्रीय हिंदी मेल, सांध्य प्रकाश, नवदुनिया और हरिभूमि जैसे बड़े समाचार पत्र समूहों में काम किया है। और पढ़ें
इस वेबसाइट का संचालन मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से हो रहा है, जहाँ से प्रदेश की राजनीति से लेकर विकास की योजनाएं तैयार होती हैं।दे श व प्रदेश जिले की ताजा अपडेट्स व राजनीतिक प्रशासनिक खबरों के लिए पढ़ते रहिए हमारी वेबसाइट (my secret news. Com )👈 ✍️ पुष्पेन्द्र , (वरिष्ठ पत्रकार) भोपाल, मप्र