महाराष्ट्र
महाराष्ट्र में 20 नवंबर को विधानसभा चुनाव होने हैं. चुनाव प्रचार के दौरान महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) के अध्यक्ष राज ठाकरे ने कहा कि 17 नवंबर को मुंबई के शिवाजी पार्क में अपनी रैली नहीं करेंगे. ऐसा इसलिए क्योंकि चुनाव आयोग (EC) ने इसकी अनुमति नहीं दी है. ठाकरे ने कहा इसके बजाए वह मन से उम्मीदवारों के लिए प्रचार कर मुंबई और ठाणे विधानसभा क्षेत्रों का दौरा करेंगे.
रैली की बजाय दौरा करूंगा- राज ठाकरे
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर राज ठाकरे ने कहा, "रैली करने की मुझे अनुमति नहीं मिली है और मेरे पास बैठक करने के लिए 1.5 दिन ही शेष है, ऐसे में 1.5 दिनों में रैलियां करनी मुश्किल है. इसकी बजाए मैं मुंबई और ठाणे विधानसभा क्षेत्रों का दौरा करूंगा." गौरतलब है कि शिवसेना (यूबीटी) और मनसे ने 17 नवंबर को प्रसिद्ध शिवाजी पार्क में रैली आयोजित करने की अनुमति मांगी थी, जिसे लेकर दोनों ही पार्टियों के प्रस्तावित कार्यक्रमों के लिए चुनाव आयोग की अनुमति नहीं मिली है. 20 नवंबर को होने वाले महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों के प्रचार 18 नवंबर को शाम 5 बजे तक समाप्त हो जाएंगे.
17 नवंबर को बाल ठाकरे की पुण्यतिथि
साल 1966 में शिवसेना की स्थापना के बाद से ही बाल ठाकरे की पहली दशहरा रैली का स्थल शिवाजी पार्क ही था. मैदान पर दशहरा रैली तभी से ही शिवसेना की पहचान बन गई. शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे चचेरे भाई हैं. पिछले हफ्ते उन्होंने कहा था कि उनकी पार्टी ने 17 नवंबर को शिवाजी पार्क में एक रैली करने के लिए चुनाव आयोग से अनुमति मांगी थी. 17 नवंबर के दिन ही शिवसेना के संस्थापक बाल ठाकरे की पुण्यतिथि भी है. साल 2012 में मृत्यु के बाद बाल ठाकरे का अंतिम संस्कार शिवाजी पार्क में ही किया गया था.

“माय सीक्रेट न्यूज़” यह एक ऑनलाइन वेबसाइट है, जो आपको देश – दुनिया और आपके आसपास की हर छोटी-बड़ी खबरों को आप तक पहुंचाती है। इस वेबसाइट का संचालन वरिष्ठ पत्रकार पुष्पेन्द्र जी कर रहे हैं। उन्होंने पत्रकारिता में BJC (बेचलर ऑफ़ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) और MJC (मास्टर ऑफ़ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री 2011 में हरिसिंह गौर केंद्रीय विश्वविद्यालय सागर मप्र से हासिल की है। उन्होंने भोपाल के स्वदेश, राज एक्सप्रेस, राष्ट्रीय हिंदी मेल, सांध्य प्रकाश, नवदुनिया और हरिभूमि जैसे बड़े समाचार पत्र समूहों में काम किया है। और पढ़ें
इस वेबसाइट का संचालन मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से हो रहा है, जहाँ से प्रदेश की राजनीति से लेकर विकास की योजनाएं तैयार होती हैं।दे श व प्रदेश जिले की ताजा अपडेट्स व राजनीतिक प्रशासनिक खबरों के लिए पढ़ते रहिए हमारी वेबसाइट (my secret news. Com )👈 ✍️ पुष्पेन्द्र , (वरिष्ठ पत्रकार) भोपाल, मप्र